Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : सरकार के आदेशों की उल्लंघना करने पर 6 मुकदमे दर्ज कर 8 लोगों को किया गिरफ्तार

लॉकडाउन की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी 

          



REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI


CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने अपने प्रवक्ता चमकौर सिंह के माध्यम से बताया कि कॉविड-19 महामारी के मध्य नजर लागू किए गए लॉकडाउन के आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात को भी जिले में अलग-अलग स्थानों पर सरकार के आदेशों की उल्लंघना करने पर 6 मुकदमे दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया।




               

थाना शहर यमुनानगर की एक टीम हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार लॉक डाउन की ड्यूटी हेतु खजूरी रोड पर मौजूद थे कि उन्हें सूचना मिली खजूरी रोड पर गजराज बस सर्विस ने मजदूरों को हरियाणा से यूपी बिहार ले जाने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा की हुई है। वहां इकट्ठी भीड़ पुलिस को आता देख कर मौका से भाग गई । वहां खड़े दो व्यक्तियों को काबू किया जिनकी पहचान जिला अलवर राजस्थान वासी कृष्ण कुमार पुत्र दर्शन सिंह व जिला सहारनपुर वासी मनोज पुत्र कवर पाल सिंह के रूप में हुई। गजराज बस सर्विस ने लोगों की भीड़ इकट्ठी करके हरियाणा सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना की है जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 वा 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसी प्रकार थाना शहर यमुनानगर की पुलिस टीम लॉकडाउन ड्यूटी के लिए परशुराम चौक मॉडल टाउन पर मौजूद थे कि दो युवक बिना मास्क पहने लॉकडाउन की परवाह किए बिना घूमते काबू किए। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम न्यू मार्केट वाशी रजत गर्ग पुत्र दिनेश कांत व सचिन सहगल पुत्र राजकुमार बताया। इन युवकों ने हरियाणा सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना की है जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188,269,270 वा 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।




थाना सदर यमुनानगर पुलिस ने हाफिजपुर रोड दामला से एक व्यक्ति को रात्रि करीब 7:30 बजे टेलर की दुकान खोलने पर काबू किया। जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188,269,270 वा 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसी प्रकार थाना छछरौली पुलिस टीम ने मेन बाजार छछरौली में समय करीब 7.30 बजे गस्त के दौरान  एक व्यक्ति को किराने की दुकान खोल कर सामान बेचते काबू किया। आरोपी दुकानदार गांव लेदा खास वासी अमेरिक सिंह पुत्र सेवाराम को सरकार के आदेशों की उल्लंघना करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी दुकानदार के खिलाफ आईपीसी की धारा- 188,269, 270 व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की।



                         


थाना प्रताप नगर पुलिस ने खिजरी मोड़ पर एक मोबाइलों की दुकान खोलकर बैठे दुकानदार को काबू किया। पूछताश पर जिसकी पहचान प्रताप नगर वासी विजेंद्र मेहता पुत्र प्रेमचंद मेहता के रूप में हुई। दुकानदार ने सरकार के आदेशों की उल्लंघना की है।  इसी प्रकार प्रताप नगर पुलिस ने रात्रि करीब 8:40 बजे एक दूध की दुकान कर खोल कर बैठे दुकानदार को काबू किया।जिसकी पहचान गांव कांसली  वासी महावीर पुत्र लालचंद के रूप में हुई। दुकानदारो ने सरकार के आदेशों की उल्लंघना की है। आरोपी दुकानदारो के खिलाफ आईपीसी की धारा- 188,269, 270 व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads