एक शातिर अपराधी गिरफ्तार,तीन वारदातों का हुआ खुलासा
इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ससोली टी पॉइंट से होता हुआ है कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल, सुखविंदर सिंह, एएसआई प्रदीप, कमल, रविंदर, लाभ सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने ससोली रोड टी प्वाइंट पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई । पूछताछ में जिसकी पहचान शिवपुरी डेहा बस्ती निवासी साजन के नाम से हुई।
इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपी ने 10 दिन में तीन बार वारदाते कर डाली। आरोपी ने जगाधरी बस स्टैंड के पास से 9 मई को बाइक चोरी की। उसके बाद 7 मई को का रादौर से फिर बाइक चोरी की। उसके बाद 9 मई को वह अपने घर के पास अवैध शराब के 54 पव्वे बेच रहा था। पुलिस ने रेड की तो आरोपी साजन मौके से फरार हो गया और वहां से पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर कब्जे में ली। आरोपी से इन 3 मामलों का खुलासा हुआ है।