सड़क हादसे में 71 वर्षीय महिला की मौत
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : महाराणा प्रताप चौक के पास सड़क हादसे में 71 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला चोंक स्तिथ बैंक में अपनी पेंशन लेने आई थी । जैसे ही पेंशन लेकर वापिस जाने लगी तभी ट्रक ने टक्कर मार दी और महिला को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही हुई मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जोगिंदर नगर के रहने वाले किशन सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी निर्मल कौर के साथ चौक पर बने बैंक में पेंशन लेने के लिए आया था जैसे ही वह बैंक से बाहर निकले तो तेज गति में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और उसने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है ।
वही चौक पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के एस आई शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कन्हैया चौक की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने चौक पर ही एक बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी , जिसे बाइक सवार महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक ने उसे कुचल दिया । जिससे इस महिला की मौके पर ही मौत हो गई । उन्होंने बताया कि ट्रक के ऊपर सरकारी ड्यूटी की परमिशन लगी हुई है। और यह एफएससीआई के गौदाम से समान उतार कर वापिस आ रहा था । ट्रक और ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया है।