अवैध देसी शराब की 24 बोतल सहित एक काबू
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए दिनांक 23.05.2021 को थाना बिलासपुर पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना प्रबंधक जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाल्मिकी बस्ती बिलासपुर में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां व्यक्ति को काबू किया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध देसी शराब की 24 बोतल बरामद की। आरोपी बरामद शराब का कोई परमिट व लाइसेंस नहीं दिखा सका। पूछताछ में जिसकी पहचान बाल्मिकी बस्ती बिलासपुर वासी गौरव पुत्र कर्म सिंह के नाम से हुई।आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना बिलासपुर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई गई है।