23 जून को पेपर मिल में 18 वर्ष से अधिक लोगों के लिए ड्राईव थू्र वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा, भीड़-भाड़ से बचने के लिए अपनी गाड़ी में आकर करवाए वैक्सीनेशन.
यमुनानगर। उपायुक्त गिरीश अरोरा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए तेजली खेल परिसर में 10 जून से ड्राईव थू्र वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की गई थी। इसी प्रकार 23 जून बुधवार को पेपर मिल यमुनानगर में भीड-भाड से बचने के लिए गाडी में आकर वैक्सीनेशन करवाए। इस सुविधा के तहत प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक अपनी गाड़ी में आकर गाड़ी में बैठे-बैठे कोरोना से बचाव का टीका लगवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति परिवार सहित आकर इस सुविधा के तहत टीकाकरण करवा
सकते हैं। टीकाकरण के लिए पेपर मिल यमुनानगर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग
द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। इस विशेष कैम्प के लिए टीकाकरण के लिए टीमें
तैनात रहेगी। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों से अपील की है
कि वे ड्राईव थू्र वैक्सीनेशन कैंप में अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रशासन की इस
पहल का लाभ उठाएं।
- सुविधाजनक तरीके
से टीकाकरण के लिए पेपर मिल यमुनानगर के एक द्वार को प्रवेश के लिए तथा दूसरे
द्वार को बाहर जाने के लिए प्रयोग किया जाएगा। इस परिसर में टीकाकरण के बाद कोरोना
प्रोटोकॉल के मुताबिक 30 मिनट के चिकित्सा देखरेख समय के लिए भी
छायादार स्थान उपलब्ध है।
सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि इस कार्यक्रम से जहाँ टीकाकरण अभियान को गति मिलेगी, वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगवाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार पर ही प्रत्येक गाड़ी में बैठे व्यक्ति या परिवार का पंजीकरण करके टोकन दिया जाएगा और टीकाकरण के उपरान्त आधे घंटे तक चिकित्सा देखरेख के लिए वहीं ठहरना होगा। जरूरत के अनुसार ड्राईव थू्र वैक्सीनेशन कैंप के दिन बढ़ाए जाएंगे।