जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई. इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की गर्भवती महिला का करीब साढ़े 3 माह का गर्भपात हो गया, पुलिस ने गांव के ही तीन लोगो के खिलाफ धारा 313 व 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
![]() |
*जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा *गर्भवती महिला का करीब साढ़े 3 माह का गर्भपात *तीनों
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया |
- शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही तीन लोगो के खिलाफ धारा 313 व 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस
को दी शिकायत में पोबरी निवासी जुल्फान ने बताया कि उनका एक जमीन को लेकर पड़ोसी
नूरदीन के साथ काफी समय से विवाद चल रहा है। 19 जून को भी इसी जमीन को लेकर नूरदीन व उसके परिवार के
सदस्यों ने उनके साथ झगड़ा किया था। इस जमीन पर उन्होंने अपनी लकड़ियां रखी हुई
है। जब उसकी पत्नी तोसीना घर पर अकेली थी तो नूरदीन, नौशाद और रुकसाना उनके घर पर गए और जमीन
को खाली करने की बात कहते हुए तोसीना के साथ झगड़ा शुरू कर दिया।
इस दौरान तीनों
ने उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट की और उसके पेट में लाते घुसे भी मारे। तोसीना
गर्भवती थी। देर शाम जब वह घर पहुंचे तो उसने सारी बात उन्हें बताई। लेकिन रात्रि
के समय उसकी हालत और अधिक गंभीर हो गई। जिसके बाद वह उसे लेकर रादौर के सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां तोसीना का गर्भपात हो गया।
वही, जठलाना थाना प्रभारी धर्मपाल का कहना है कि तोसीना की शिकायत पर पोबरी निवासी नूरदीन, रुखसाना व नौशाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।