इधर बहन की डोली उठी तो उधर भाई की उठी अर्थी
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जगाधरी में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गयी । बहन की शादी के दिन उठी भाई की अर्थी। जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ खाकर भाई ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही मृतक के परिजनों ने पड़ोस की ही महिला समेत सात लोगों पर उसकी बहन के बारे में दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। जिस वजह से वो मानसिक तनाव में था और उसने ये कदम उठाया ।फ़िलहाल सदर थाना जगाधरी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इधर बहन की डोली उठी तो उधर भाई की उठी अर्थी, खुशियां हुई मातम में तब्दील। यमुनानगर के सदर थाना जगाधरी क्षेत्र के गावं में 22 वर्षीय दिवांशु ने आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार दिवांशु काफी तनाव में था। दरअसल दिवांशु की बहन की शादी तय हो गई थी। पड़ोस की ही महिला समेत कई लोग उसकी बहन का रिश्ता तुड़वाने की कोशिश कर रहे थे और दुष्प्रचार कर रहे थे।इस बात को लेकर कई बार इनमें विवाद भी हुआ। इसके बावजूद भी मामला नही थमा और वो लोग युवती के बारे में वह गलत शब्द बोलते थे। गांव में भी दुष्प्रचार कर रहे थे। जिस वजह से दिवांशु काफी तनाव में था। इसी तनाव के चलते उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया की आज बहन की शादी थी एक तरह बहन को विदा किया और अब अर्थी उठाने आये है। मृतक के भाई प्रगेश ने बताया कि आरोपित उनके पड़ोसी हैं। आरोपित अंकुश, विकास व चंद्रवीर पहले भी उनकी बहन के साथ छेड़छाड़ कर चुके थे। जिस पर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें वह गिरफ्तार हुए थे। अब जमानत पर बाहर आने के बाद से ही हमारी बहन के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे। शादी तुड़वाना चाहते थे। उसके ससुराल में भी मैसेज देकर युवती के बारे में गलत शब्द कहे थे। जिसके बाद से ही दिवांशु काफी तनाव में था और उसने जहरली पदार्थ खा कर आत्महत्या करली ।
वही एसएचओ सदर जगाधरी थाना सुभाष चंद्र ने बताया की हॉस्पिटल से सूचना मिली थी की गावं के एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है और उसकी मौत हो गयी है। परिजनों की शिकायत पर हमने मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि दिवांशु काफी तनाव में था। परिजनों ने जिन पर आरोप लगाए है उन पर केस दर्ज कर लिया है ओर जांच शुरू कर दी है।
जिस घर मे शहनाई की गूंज सुनाई दे रही थी मंगल गीत गाये जा रहे थे।अब उस घर मे मातम पसरा हुआ है। खुशी का माहौल अचानक गमगीन हो गया।फिलहाल मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।