जिला में कम हुई कोरोना संक्रमण की दर
महामारी से बचने के लिए कोविड नियमों की करें अनुपालना
सावधानी व जागरूकता के साथ कोरोना को हराने में प्रशासन की करें मदद
By/ Rahul Sahajwani
उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना के प्रति बढ़ती जागरूकता के परिणाम स्वरूप कोरोना संक्रमण कम होना शुरू हो गया है। प्रशासन द्वारा जिला में कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सरकार के निर्देशानुसार गांवों में सर्वे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम में लगभग सभी गांवों में काउंसलिंग की जा चुकी है। ग्रामीणों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के साथ-साथ पौष्टिक व विटामिन से भरपूर भोजन खाना चाहिए और बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें घर से बाहर ना निकलने दें।
उन्होंने जिला वासियो से अनुरोध किया है कि लापरवाही न करें, क्योंकि कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसे शहरी या ग्रामीण क्षेत्र विशेष की बीमारी न समझें। सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें तथा दो गज की दूरी का पालन करे। अफवाहों पर ध्यान ना देकर ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवाए। जिला में कोरोना वैक्सीन के लिए विभिन्न केन्द्र बनाए गए हैं। इसलिए 18 वर्ष से ऊपर का प्रत्येक नागरिक अपने नजदीकी वैक्सीन केन्द्र पर टीका जरूर लगवाएं।