BIG BREAKING
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर देश भर में बढ़ी चिंता, तीसरी लहर के और भी अधिक घातक होने की आशंका.
अभी तक कोविड-19
के जितने वैरिएंट आए हैं उनमें से डेल्टा सबसे तेजी से फैलता है। भारत में दूसरी
लहर में इसके संक्रमण की रफ्तार पूरी दुनिया देख चुकी है। ऐसे में डेल्टा प्लस वैरिएंट
ने खतरे की घंटी बजा दी है। दरअसल वायरस में लगातार हो रहा बदलाव इसे और भी खतरनाक
बनाता है। वही, मध्य प्रदेश से ही डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत का मामला भी
सामने आया है। प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कुल 7 मामले हैं जिनमें दो साल
की मासूम बच्ची भी शामिल है। मध्य प्रदेश का राजधानी भोपाल में पांच और उज्जैन के
दो लोगों में डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण पाया गया है।
- महाराष्ट्र में
डेल्टा प्लस वेरिएंट के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं।
- केरल के पलक्कड़
और पथनमथिट्टा से एकत्र नमूनों में डेल्टा प्लस के तीन मामले सामने आए हैं।
- केरल में 4 साल
के बच्चे समेत तीन लोगों में मिला संक्रमण।
देश के ज्यादातर
राज्यों में लॉकडाउन को खोल दिया गया है। जिंदगी पटरी पर लौटती
दिख रही है, लेकिन साथ ही बाजारों और सड़कों पर भीड़ भी बढ़ने लगी है। ऐसे में
थोड़ी सी लापरवाही तीसरी लहर को न्योता दे सकती है और जिस तरह से डेल्टा वैरिएंट
के मरीज मिल रहे हैं। कई
विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है कि संभावित तीसरी लहर के पीछे डेल्टा वैरिएंट हो
सकता है।