लापरवाही न करें, अभी भी कोरोना का प्रकोप जारी - उपायुक्त गिरीश अरोरा
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : उपायुक्त गिरीश अरोरा ने जिला सचिवालय के सभागार में कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप दिन प्रतिदिन कम हो रहा है परन्तु इसे खत्म मान लेना जनता की तरफ से जल्दबाजी होगा। सभी जिलावासियों को कोविड के प्रोटोकॉल का पालन तब तक करना हो जब तक सरकार की ओर से इस बारे कोई आदेश न आए। सभी को पहले की तरह मास्क का प्रयोग करना और 2 गज की दूरी का पालन करना जरूरी है।
उपायुक्त ने कहा कि तीसरी लहर नहीं आएगी यदि सभी जिलावासी सचेत रहकर नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला के सरकारी व प्राईवेट अस्पतालो में सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के कोविड के टैस्ट करें। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक के सभी लोग कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि तीसरी लहर का प्रकोप बच्चों पर आएगा। इसके लिए उपायुक्त गिरीश अरोरा के निर्देशानुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। बच्चों के लिए बैडों की पूरी व्यवस्था है तथा अलग से वार्ड बनाया गया है। किसी भी व्यक्ति को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सिविल अस्पताल जगाधरी में नवजात शिशु के साथ-साथ बड़े बच्चों के लिए सभी तैयारियां कर ली है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा, जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, रादौर के एसडीएम सुरेन्द्र पाल सिंह, सिविल सर्जन डा. विजय दहिया, उप सिविल सर्जन डा. बागिश गुटैन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।