अप्रैल 2015 को सीएम ने की थीं घोषणा : यमुना नदी के क्षेत्र में बिजली के बड़े टावर पोल लगाने के लिए भी एक करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे. लेकिन आज तक पोल नहीं लग पाए.
सीएम मनोहर लाल ने अप्रैल 2015 में रादौर आगमन किया था। उस दौरान की गईं घोषणाएं सिरे चढ़ती नजर नहीं आ रही हैं। रादौर अनाज मंडी में अप्रैल 2015 को कार्यक्रम में सीएम ने क्षेत्र के लिए दर्जनों घोषणाएं कीं। इनमें से एक-दो घोषणा पर तो काम चल रहा है, बाकी सभी घोषणाएं ठंडे बस्ते में चली गई हैं। मुख्यमंत्री ने यमुना नदी के क्षेत्र में बिजली के बड़े टावर पोल लगाने के लिए भी एक करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे, लेकिन आज तक पोल नहीं लग पाए।
शिवकुमार का कहना है कि आज तक मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर कोई कार्य नहीं हो पाया। जिस कारण किसानों को यमुना नदी पार बिजली सप्लाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनकी खेती भी प्रभावित होती है और उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरे होने में 6 वर्ष से अधिक का समय लग चुका हुआ है। ऐसे में सरकार की नीति व कार्य साफ तौर पर देखे जा रहे हैं। जिससे जनता में रोष है।
बता दें कि जठलाना - गुमथला रोड के खस्ताहाल होने व यहां निकासी चौपट से करीब दो दशक से दर्जनों गांवों सहित मार्ग से आने-जाने वाले लोग परेशान थे, इस कारण इसके नवनिर्माण की मांग की गई थी।
वहीं, उन्होंने जठलाना - गुमथला मार्ग पर खनन वाहनों के कारण हो रहे कीचड़ को साफ करवाने की मांग भी की है। जिला उपायुक्त को सौंपे मांगपत्र में शिवकुमार ने कहा कि अप्रैल 2015 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई अनाज मंडी रादौर में रैली की थी। रैली के दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि यमुना नदी पार किसानों को अपने खेतों की बिजली सप्लाई में जो दिक्कत आ रही है उसे सरकार जल्द से जल्द दूर करेगी।
जठलाना गुमथला सड़क पर जमा कीचड़ से हो रही परेशानी शिवकुमार संधाला ने कहा कि जठलाना क्षेत्र खनन क्षेत्र है। यहां 7 खनन जोन है। जिनसे हर दिन सैकड़ों वाहन रेत लेकर सड़क पर निकलते हैं। जिससे सड़क पर काफी कीचड़ जमा हो गया है और सड़क भी काफी खस्ताहाल हो चुकी है। कीचड़ के कारण हर दिन हादसे भी होते हैं। लेकिन प्रशासन का इस ओर आज तक कोई ध्यान नहीं गया है। उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग की कि जठलाना गुमथला मार्ग पर जमा कीचड़ को जल्द से जल्द साफ कराया जाए ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।