आणविक प्रयोगशाला ने दो लाख कोविड सैंपल की टेस्टिंग कर रिकोर्ड किया कायम
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल, यमुनानगर की जिला आणविक प्रयोगशाला ने दो लाख कोविड सैंपल की टेस्टिंग करके एक रिकोर्ड कायम किया है। जिला आणविक प्रयोगशाला का उद्घाटन माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज जी द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले साल 23 अक्टूबर 2020 में जिला यमुनानगर के मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल में किया गया था।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने जिला आणविक प्रयोगशाला के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले में आणविक प्रयोगशाला स्थापित होने से आम जनता को बहुत फायदा हुआ है, जहॉं पहले कोविड सैंपल दूसरे जिलों की प्रयोगशालाओं में जाया करते थे। जिस कारण कोविड की रिपोर्ट 3 से 4 दिन बाद मिलती थी, वहीं अब जिले में आणविक प्रयोगशाला बनने स कोविड रिपोर्ट 24 से 48 घण्टों में उपलब्ध हो जाती है। उन्होने कहा कि इस उपलब्धि में नॉडल अधिकारी डॉ. पुनित कालडा, ईन्चार्ज डॉ. चारू कालडा, माईक्रोबायोलोजिस्ट डॉ. हितेश सिंह व प्रयोगशाला के सभी कर्मचारियों का बहुत बडा योगदान है। यह प्रयोगशाला अक्टूबर 2020 से निरन्तर दिन-रात कार्य कर रही है तथा अब तक 2,00,322 कोविड सैंपल टैस्ट कर चुकि है, जिसमें से 15478 पॉजिटिव पाए गये। इसके साथ ही अन्य जिलों के कोविड सैंपल की टेस्टिंग करके भी कोरोना महामारी को रोकने में बहुत बडा योगदान दिया है।
इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनिल ने भी सभी को बधाई दी तथा आगे भी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कार्य को करने की बात कही तथा कहा कि सभी के सहयोग से ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है। नॉडल अधिकारी डॉ. पुनित कालडा ने भी प्रयोगशाला के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को ईमानदारी व परिश्रम से कार्य करने पर बधाई दी तथा सिविल सर्जन डॉ. दहिया का धन्यवाद किया कि उनके निरन्तर प्रयासों से सरकार द्वारा जिले में यह प्रयोगशाला स्थापित की गई है। डॉ. चारू कालडा ने बताया कि अप्रेल-मई माह में कोरोना की दूसरी लहर में प्रयोगशाला द्वारा यमुनानगर जिले के 48486 व कुरूक्षेत्र के 11086 सैंपलों का टैस्ट किया, जिनमें से यमुनानगर के 9453 व कुरूक्षेत्र के 1434 पॉजिटिव पाए गए।