पुलिस का काम अपराधी को पकड़ जनता को सुरक्षित माहौल देना : पुलिस अधीक्षक
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने आज मिनी सचिवालय यमुनानगर में मीटिंग हॉल में क्राइम मीटिंग ली। इसमें जिला के सभी डीएसपी, इंचार्ज अपराध शाखा, थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी पहुंचे थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है। हमें अपराधी को पकड़ कर जनता को सुरक्षा माहौल देना है। चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा गश्त की जाए। वहीं जो केस अभी तक ट्रेस नहीं हुए हैं उन पर गहनता से जांच कर उन्हें ट्रेस किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस अच्छा काम कर रही है। हमारे ऊपर दोहरी जिम्मेदारी है। हमें जनता को भी कोरोना से बचाने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराना है वहीं खुद भी सुरक्षित रखना है। सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को लागू करवाने बारे दिशा निर्देश भी दिए और कहा कि लोगों को जागरूक करें कि वे कोरोना के नियमों का पालन करें। इससे वे खुद भी कोरोना संक्रमण से बचे रहें और दूसरे भी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ चल रहा अभियान कमजोर नहीं पड़ने देना। जो भी नशा तस्कर हैं वे बचने नहीं चाहिए। उन पर केस दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए।