Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- आधुनिक युग में जहां रोजगार पाना हर छात्र के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, वही रिज्यूम की महत्वता भी बढ़ी : रुचि

 Ruchi Choudhary-

किसी भी नौकरी के लिए जाने से पहले आपके पास एक अच्छा रिज्यूम होना जरूरी है, जो आपकी इमेज और आपके काम के बारे में सही-सही बताता हो. 


 
रादौर / सेठ जयप्रकाश मुकंद लाल इंजीनियरिंग कॉलेज में रिज्यूम राइटिंग पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसका विष्य आपका रिज्यूम आपकी पहचान रखा गया। इस कार्यक्रम में संस्थान की पूर्व छात्रा व अमेजॉन इंडिया की मैनेजर सुश्री रुचि चौधरी ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की और छात्रों का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ. एसके गर्ग ने की।

Ruchi Choudhary

मुख्य वक्ता रुचि चौधरी ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में जहां रोजगार पाना हर छात्र के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है वही छात्रों की पहचान एवं उनकी उपलब्धियों के  बखान के लिए उनकी ओर से प्रस्तुत किए गए रिज्यूम की महत्वता भी बढ़ती जा रही है। छात्रों को कॉर्पोरेट में समय की मांग के अनुसार विभिन्न कौशलों में निपुण होना चाहिए। 

जिसमें उनकी रिज्यूम की परिपूर्णता बेहद जरूरी है। अगर आपका रिज्यूम सही प्रकार से आप की उपलब्धियों व योग्यता को दर्शाने में सक्षम है तो समझो कि आप नौकरी पाने की पहली सीढ़ी पर सफलतापूर्वक चढ़ चुके हैं, लेकिन इसके विपरीत अगर आप किसी भी संस्थान के सामने अपना आधा अधूरा विवरण रिज्यूम के माध्यम से पेश कर रहे हैं तो इससे आपका व्यक्तित्व सामने वाले को प्रभावित नहीं कर पाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ एस के गर्ग ने कहा कि संस्थान में इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से किए जाते रहे हैं।जिससे छात्र समय की मांग के अनुसार स्वयं को तैयार करके अच्छे रोजगार अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।

- करियर का टारगेट

अब आप अपने रिज्यूम में ऐसा कुछ लिखें, जो ये दर्शाता हो कि आपने अपने करियर के लिए क्या टारगेट निर्धारित कर रखा है या आप कैसे काम करने वाले हैं। यहां आप अपने करियर के बारे में थोड़ी-सी जानकारी दे सकते हैं।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads