Ruchi Choudhary-
किसी भी नौकरी के लिए जाने से पहले आपके पास एक अच्छा रिज्यूम होना जरूरी है, जो आपकी इमेज और आपके काम के बारे में सही-सही बताता हो.
![]() |
मुख्य वक्ता
रुचि चौधरी ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में जहां रोजगार पाना हर छात्र के लिए
चुनौतीपूर्ण बना हुआ है वही छात्रों की पहचान एवं उनकी उपलब्धियों के बखान के लिए उनकी ओर से प्रस्तुत किए गए रिज्यूम की महत्वता भी बढ़ती जा रही
है। छात्रों को कॉर्पोरेट में समय की मांग के अनुसार विभिन्न कौशलों में निपुण
होना चाहिए।
जिसमें उनकी रिज्यूम की परिपूर्णता बेहद जरूरी है। अगर आपका रिज्यूम
सही प्रकार से आप की उपलब्धियों व योग्यता को दर्शाने में सक्षम है तो समझो कि आप
नौकरी पाने की पहली सीढ़ी पर सफलतापूर्वक चढ़ चुके हैं, लेकिन इसके
विपरीत अगर आप किसी भी संस्थान के सामने अपना आधा अधूरा विवरण रिज्यूम के माध्यम
से पेश कर रहे हैं तो इससे आपका व्यक्तित्व सामने वाले को प्रभावित नहीं कर पाएगा।
संस्थान के निदेशक डॉ एस के गर्ग ने कहा कि संस्थान में इस प्रकार के आयोजन नियमित
रूप से किए जाते रहे हैं।जिससे छात्र समय की मांग के अनुसार स्वयं को तैयार करके
अच्छे रोजगार अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।
- करियर का टारगेट
अब आप
अपने रिज्यूम में ऐसा कुछ लिखें, जो ये दर्शाता हो कि आपने अपने करियर के
लिए क्या टारगेट निर्धारित कर रखा है या आप कैसे काम करने वाले हैं। यहां
आप अपने करियर के बारे में थोड़ी-सी जानकारी दे सकते हैं।