आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की और उसे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया, उसे धमकी दी कि अगर वह दोबारा घर के अंदर आई तो उसे जान से मार देंगे.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित पति अशोक कुमार, सास संतोष, ससुर जगमाल व देवर सौरभ के खिलाफ धारा 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायत में महिला रेखा ने बताया कि 3 जून की शाम उसका
पति अशोक कुमार डंडे से उसकी पिटाई कर रहा था। जब उसने विरोध किया तो उसकी सास
संतोष, ससुर जगमाल व देवर सौरभ ने भी उसे डंडो से पिटाई की। इस
दौरान उसकी देवरानी मीना ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सभी आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की और उसे धक्के
देकर घर से बाहर निकाल दिया। उसे धमकी दी कि अगर वह दोबारा घर के अंदर आई तो उसे
जान से मार देंगे।
मारपीट में उसकी बाई बाजू व पैर पर चोट
आई है। उसकी देवरानी मीना ने फोन पर अपने परिवार के सदस्यों को सूचना दी। जिसपर
मीना का भाई अशोक कुमार व उसका मामा गुलाब सिंह बातचीत करने के लिए उनके घर
भगवानगढ़ आएं। लेकिन आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए ईंटों व थप्पड़ों से
मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।