- जल संरक्षण को लेकर नगर निगम, शहर के पार्कों में बनाएगा रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम
- गिरते भू-जलस्तर व जलभराव की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने लिया निर्णय
- नेहरू पार्क समेत टिवनसिटी के कई पार्कों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण के लिए नगर निगम ने लगाए टेंडर
- 11.40 लाख की लागत से चार पार्कों में किया जाएगा निर्माण, निगम ने की प्रक्रिया शुरू
REPORT BY : RANSINGH CHAUHAN
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : गिरते भू-जलस्तर में सुधार के लिए नगर निगम की ओर से जल संरक्षण को लेकर कदम उठाने जा रहा है। इसके लिए नगर निगम जल्द ही शहर के पार्कों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएगा। जिसके माध्यम से बारिश के पानी को एकत्रित कर धरा के भूजल भंडार में उतारा जाएगा। इससे जहां भूमिगत जल स्तर में सुधार होगा, वहीं, जलभराव की समस्या का निपटान होगा। निगम की ओर से नेहरू पार्क व सेक्टर 17 के पार्कों समेत विभिन्न स्थानों पर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण के लिए 11.36 लाख रुपये के टेंडर जारी किए हैं। टेंडर अलॉट होते ही सभी चयनित पार्कों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
बरसात के पानी का संरक्षण करने के लिए प्रथम चरण में नगर निगम वार्ड नंबर 7, 8, 9 व 10 के विभिन्न पार्कों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएंगा। निगम की ओर से लगाए गए शहर मॉडल टाउन स्थित नेहरू पार्क, मेयर हाउस, सेक्टर 17 में पार्षद रामआसरे के घर के नजदीक बने पार्क, ऑफिसर कॉलोनी, गुरुद्वारा के पीछे बने पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण करने का टेंडर लगाया गया है। इसके लिए सभी पार्कों में लिचपिट बनाए जाएंगे। प्रथम चरण में इन पार्कों को कवर किया जाएगा। उसके बाद शहर के अन्य पार्कों में यह व्यवस्था की जाएगी। टेंडर अलॉट होते ही पार्कों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण का काम शुरू करवाया जाएगा।
पार्कों में नहीं ठहरेगा पानी, बारिश के बाद भी घूम सकेंगे शहरवासी शहर में बहुत बड़े बड़े पार्क है। कई पार्क कई-कई एकड़ में बने हुए हैं। बारिश के दिनों में इन पार्कों में पानी जमा हो जाता है। जिससे लोग पार्क में घूमने से रूक जाते है। परंतु अब ऐसा नहीं होगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगने से पूरे पार्क का बरसाती पानी जमीन के अंदर ही रिस जाएगा। इससे भूमिगत जल स्तर में तो सुधार होगा ही। साथ ही साथ पार्क में जलभराव की समस्या भी नहीं रहेगी। पार्कों में कई-कई दिन तक पानी जमा नहीं रहेगा। जिससे शहरवासियों को पार्कों में घूमने में होने वाली परेशानी दूर होगी।
जल संचय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
नगर निगम के मेयर मदन चौहान का कहना है कि गिरते भू-जलस्तर को देखते हुए पार्कों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है। जल संचय की दिशा में नगर निगम का यह महत्वपूर्ण कदम रहेगा। यह वर्तमान की जरूरत है और हमारा भविष्य़ इसी पर निर्भर है। शहर के सभी पार्कों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। प्रथम चरण में कुछ पार्कों में यह व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए टेंडर जारी किए गए है। जल्द ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने का काम शुरू किया जाएगा।