Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- सड़कों पर गोवंश के रूप में घूम रही मौत, बेसहारा पशुओं की भरमार

रादौर में सड़कों पर खुला घूम रहा गोवंश न तो खुद के लिए और न ही लोगों के लिए सुरक्षित है, हर रोज लावारिस पशुओं की वजह से हादसे हो रहे हैं, वाहनों से टकराकर पशुधन भी मौत की नींद सो रहा है,


रादौर कस्बे में बेसहारा गोवंशो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सड़कों व गलियों में घूम रहे यह बेसहारा गोवंश हादसों का कारण भी बन रहे हैं। लेकिन नपा प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। लोग लंबे समय से इन गोवंशो को पकड़ कर गौशाला भेजने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों ने मांग की है कि सड़कों व गलियों में घूम रहे बेसहारा गोवंश को जल्द से जल्द पकड़कर किसी गौशाला पहुंचाया जाए।

कस्बावासी मुकेश, प्रदीप, विशाल, जय सिंह, दीपक, रोहतास, प्रिंस, प्रवीण, जसवीर इत्यादि ने बताया कि पिछले काफी समय से शहर में सड़कों व गलियों पर बेसहारा गोवंश की संख्या बढ़ गई है। बेसहारा घूम रहे यह गोवंश हादसों का कारण बनने लगे हैं।कई गोवंश तो ऐसे हैं जो पास से गुजरने वाले लोगों को मारने को दौड़ते हैं। कई बार इस प्रकार के हादसे हो भी चुके हैं। गत वर्ष एक व्यक्ति की इस कारण मृत्यु भी हुई थी और दर्जनों लोग घायल भी हुए थे। 

  • लेकिन उससे भी नगर पालिका प्रशासन ने अब तक कोई सबक नहीं लिया है। लगातार बढ़ रही संख्या पर लगाम लगाने के लिए नपा के कर्मचारियों की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिस कारण सड़कों पर गोवंश का झुंड घूमता हुआ आसानी से देखा जा सकता है। सहारनपुर कुरुक्षेत्र मार्ग सबसे व्यस्त मार्ग है। जिससे हर समय सैकड़ों वाहन गुजरते रहते हैं।ऐसे में यहां ये गोवंश बड़े हादसे को निमंत्रण भी दे रहे हैं।अगर जल्दी इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि मामले में नपा कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी किया जाए।

गौशाला संचालक लेने से कर देते हैं इनकार

नगर पालिका सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह ने कहा कि गोवंश को पकड़ने में किसी प्रकार की समस्या नहीं है। पहले भी उन्होंने अभियान चलाकर गोवंश को पकड़कर गौशाला भिजवाया था। लेकिन अब कोई भी गौशाला इन गोवंश को नहीं ले रही है। जब भी वह उनसे बात करते हैं तो वह गोवंश को गौशाला में रखने से इंकार कर देते हैं। यही कारण है कि वह अब इन्हें पकड़ भी नहीं पा रहे हैं।



 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads