UP Congress leader Jitin Prasada-
Once a close aid of Rahul Gandhi, on Wednesday joined the BJP ahead of the UP polls.
Former Union minister and Congress leader Jitin Prasada joined the Bharatiya Janata Party (BJP) on Wednesday, saying the ruling party is the best suited to serve people during the current challenging times. He called his move a new chapter in his political life and a well-thought-out decision.
- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले जितिन प्रसाद के पिता स्वर्गीय जितेन्द्र प्रसाद कांग्रेस के दिग्गज नेता थे।
- जितिन प्रसाद को
कांग्रेस में साल 2001 में युवा कांग्रेस में
सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई।
- 2004 के लोकसभा चुनाव में
जितिन प्रसाद अपनी गृह सीट शाहजहांपुर से जीतकर लोकसभा पहुंचे।
- साल 2008 में जितिन प्रसाद भरोसा जताते हुए उन्हें मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री की जिम्मेदारी दी गई।
- जितिन प्रसाद 2009 के चुनाव में यूपी की धौरहरा सीट से जीतकर
लोकसभा पहुंचे।
- 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें करारी हार का
सामना करना पड़ा।
- जितिन प्रसाद
काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे।
- वो उन 23 नेताओं में भी शामिल थे जिन्होंने सोनिया
गांधी को चिट्ठी लिखी थी।
- यूपी कांग्रेस
में बड़ी जिम्मेदारी चाहते थे लेकिन उन्हें पार्टी में नजरअंदाज किया जा रहा था।
- लेकिन, कुछ वक्त से वह कांग्रेस पार्टी में हाशिये पर
थे।
- हालांकि उन्होंने
इसे लेकर कोई खुला विरोध नहीं किया था, लेकिन वो लगातार
पार्टी से खुश न रहने का संकेत दे रहे थे।