गांव लालछप्पर से एक 40 वर्षीय महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.
![]() |
पुलिस को दी शिकायत में लाल छप्पर निवासी अजय ने बताया कि करीब 11:30 बजे वह कुछ सामान लेने के लिए बाजार में गया था। इस दौरान उसकी मां घर पर ही मौजूद थी, लेकिन जब वह लौटकर आया तो उसकी मां उसे घर पर नहीं मिली। उसने काफी देर इंतजार किया लेकिन उसके मां घर पर नहीं पहुंची। उसने आसपास व अन्य जगहों पर भी अपनी मां की तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका।