रॉयल्टी को लेकर फिर हुआ विवाद, चली गोलियां
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में एक बार फिर रॉयल्टी को लेकर विवाद हुआ, जिसमें लाठी-डंडों एवं हथियारों से एक दूसरे पर हमला हुआ। इस दौरान गोली भी चली जो एक व्यक्ति की बाजू पर लगी। पुलिस ने दोनों ग्रुपों के 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यमुनानगर के नत्थूपुरा इलाके में उस समय झगड़ा हो गया जब एक खनन की गाड़ी को रॉयल्टी ठेकेदारों के लोगों ने रोकाा। इस दौरान उनमें बहसबाजी और मारपीट होने लगी । गुरप्रीत नामक व्यक्ति ने बताया कि दूसरे ग्रुप के 20 से 25 लोग थे जिनके पास हाथों में डंडे व तीन चार लोगों के हाथ में पिस्तौल व बंदूक थी। उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट की और गोली चलाई जो उसकी बाजू में लगी। वही पुलिस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। उन्होंने अस्पताल में दाखिल गुरप्रीत एवं अन्य लोगों के बयान लिए। पुलिस जांच अधिकारी लज्जाराम ने बताया कि इस संबंध में दोनों गुटों के पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।