Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Jagadhri : मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर ने नाले के निर्माण का किया निरीक्षण, मापदंड अनुसार नहीं मिला कार्य

कार्य में लापरवाही बरतने पर मेयर ने जेई व दो बेलदारों को निलंबित करने व एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की सिफारिश की




      REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI     


CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर :  नगर निगम मेयर मदन चौहान व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण कुमार शर्मा ने वार्ड नंबर 19 के आर्य नगर में चल रहे नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले पर बनाई जा रही स्लैब का कार्य मापदंड अनुसार नहीं मिला। जिस पर मेयर चौहान ने अधीक्षक अभियंता आनंद स्वरूप व निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह को एक जेई व दो बेलदारों को निलंबित करने की  सिफारिश की। साथ ही ठेका लेने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश जारी किए। इन कर्मचारियों की कई दिनों से निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने की शिकायतें आ रही थी।



जिस पर मेयर मदन चौहान व सीनिटर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा बुधवार देर शाम अधीक्षक अभियंता आनंद स्वरूप के साथ मिलकर ‌वार्ड नंबर 19 व 20 में चल रहे नाले निर्माण के कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आर्य नगर में नाले के ऊपर बनाई जा रही स्लैब के निर्माण कार्य की जांच की गई। कस्सी से निर्माण सामग्री को हटाकर देखा गया तो कार्य मापदंड अनुसार नहीं मिला। स्लैब पर दोनों तरफ 3 सूत का सरिया डाला जा रहा था। सरियों के बीच का अंतर भी अधिक था। जबकि मापदंड के अनुसार एक तरफ का सरिया 4 सूत व दूसरी तरफ का सरिया 3 सूत का होना चाहिए। इसके अलावा सरियों के बीच का अंतर भी छह ईंच से नौ ईंच तक होना चाहिए। नाले पर स्लैब का निर्माण कार्य मापदंड अनुसार न होने पर मेयर चौहान ने संबंधित जेई व दोनों बेलदारों को मौके पर बुलाया। मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर ने तीनों कर्मचारियों से निर्माण कार्य में कमी का जवाब मांगा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसपर मेयर चौहान ने अधीक्षक अभियंता आनंद स्वरूप को तीनों कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने को कहा। साथ ही नाले का निर्माण कर रही एजेंसी को भी ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर ने तीनों कर्मचारियों को निलंबित करने की आयुक्त धर्मवीर सिंह व अधीक्षक अभियंता आनंद स्वरूप से सिफारिश की। इसके अलावा मेयर चौहान ने संबंधित एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे कार्य में गुणवत्ता से समझौता बर्दास्त नहीं होगा। किसी भी कार्य की गुणवत्ता में यदि कोई कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी की खैर नहीं। शहरवासियों के हित को लेकर उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी कार्य में कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। लापरवाही पाई जाने पर अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ तुरंत एक्शन होगा। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी से अपना कार्य करें। ताकि आमजन को निगम की सुविधाओं को भरपूर लाभ मिले।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads