Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- हरियाणा के 18 वें राज्यपाल के रूप में श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शपथ ली

Haryana's newly appointed Governor, Sh. Bandaru Dattatreya took oath as the 18th Governor of the state on Thursday. Chief Justice, Punjab and Haryana High Court, Justice Ravi Shankar Jha administered the oath of office and confidentiality to Sh. Bandaru Dattatreya at a prestigious function held at Haryana Raj Bhawan.


चंडीगढ़ NEWS हरियाणा के नव नियुक्त राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बृहस्पतिवार को राज्य के 18 वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। हरियाणा राजभवन में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रवि शंकर झा ने श्री बंडारू दत्तात्रेय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शपथ ग्रहण समारोह में आए महानुभावों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी बधाई स्वीकार की। इस दौरान हरियाणा आर्म्ड पुलिस की स्पेशल टुकड़ी ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

समारोह में राज्यपाल की पत्नी व राज्य की प्रथम महिला श्रीमती बंडारू वसंतापुत्री बंडारू विजयलक्ष्मी और उनके परिवारजन व रिश्तेदार भी उपस्थित रहे।

Sh. Bandaru Dattatreya has been a three-time minister and four-time MP in the Central Government. He was born on June 12, 1947 in Hyderabad. He holds a B.Sc degree from Osmania University, Hyderabad. He was first elected a member of the Tenth Lok Sabha in 1991. After this, in the year 1998, he won the elections from the Secunderabad Lok Sabha seat and became the Union Minister of State for Urban Development. During the mid-term elections held in the year 1999, he again won the Lok Sabha elections and became the Union Minister of State for Urban Development. From 2002 to 2003, he was the Union Minister of State for Railways and from 2003 to 2004, he held the charge of Union Minister of State for Urban Development and Poverty Alleviation (Independent Charge).

श्री बंडारू दत्तात्रेय केंद्र सरकार में तीन बार मंत्री और चार बार सांसद रह चुके हैं । उनका जन्म 12 जून, 1947 को हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटीहैदराबाद से बीएससी की डिग्री हासिल की। वे पहली बार 1991 में दसवीं लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। इसके बाद वर्ष 1998 में वह सिकंदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीते और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बने। वर्ष 1999 में हुए मध्यावधि चुनाव में फिर उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बने । वर्ष 2002 से 2003 तक वह केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रहे और वर्ष 2003 से 2004 तक उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तथा गरीबी उन्मूलन (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभाला।

Sh. Bandaru Dattatreya also took over as the Union Minister of State for Labour and Employment (Independent Charge) in the year 2014. In the year 2019, he was appointed as the Governor of Himachal Pradesh.

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने वर्ष 2014 में केंद्रीय राज्यमंत्री श्रम एवं रोजगार (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार भी संभाला। वर्ष 2019 में वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त हुए।

इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौरहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लालउप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटालागृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विजशिक्षा मंत्री कंवर पालपरिवहन मंत्री मूलचंद शर्माकृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलालसहकारिता मंत्री बनवारी लालसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओपी यादवमहिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडाखेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंहमुख्य सचिव विजय वर्धनमुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी. एस. ढेसीमुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकरमुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचनाजनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवालराज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदीराज्यपाल के निजी सचिव  कैलाश नागेशबीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओ.पी. धनखड़हरियाणा के प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू समेत विभिन्न दलों के विधायक व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों एवं निकट संबंधियों में बी. जिगनेश रेड्डीबी. जनार्दन रेड्डीबी. जयावाणी रेड्डीएम. सत्यम यादवएम. चैतन्यएम. आश्रिताएला स्वरूपाएला आद्याश्रीसंध्याएला सादनाबंडारू शिवशंकरएन. संतोष कुमारनगमारोहित रेड्डी (साई)एला सार्थ बाबू,  एला जया श्रेयससुरी वेंकटरमणआर. महेशभानू शंकरनलिनी सुजाताविभासप्रणव आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads