पौधे रोपित : किसानों के अनुरोध पर उनके खेतों में नि:शुल्क सफेदा के पौधे लगाए जाएगें. जिले के विभिन्न गांवों में खाली पड़ी पंचायती भूमि पर 88 हजार 500 पौधे, स्कूलों, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में 84 हजार 500 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये जाएंगे.
उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा फार्म फोरस्ट्री स्कीम के तहत 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत विभाग द्वारा किसानों के अनुरोध पर उनके खेतों में नि:शुल्क सफेदा के पौधे लगाए जाएगें। जिले के विभिन्न गांवों में खाली पड़ी पंचायती भूमि पर 𝟖𝟖 हजार 𝟓𝟎𝟎 पौधे, स्कूलों, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में 𝟖𝟒 हजार 𝟓𝟎𝟎 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये जाएंगे। विभाग द्वारा सडक़ मार्गों, रेलवे लाईनों तथा रजवाहों/माइनरों के साथ लगती खाली भूमि पर भी 𝟐 लाख 𝟐𝟏 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
उपायुक्त डॉ
प्रियंका सोनी ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जिले में 𝟑 लाख 𝟖 हजार पौधे नि:शुल्क 𝟑𝟎𝟖 ग्राम पंचायतों को वितरित किये जाएंगे। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक-एक हजार पौधे दिए जाएंगे। पौधगिरी कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को 𝟏 लाख 𝟐𝟗 हजार 𝟒𝟐𝟖 पौधे नि:शुल्क वितरित किये जाएगें। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न सामाजिक सगंठनों एवं स्वयं
सेवी संस्थाओं को पौधे वितरित करने का भी लक्ष्य रखा गया है।