अन्तोदय परिवार उत्थान स्कीम की शुरूआत, जिले के 345 परिवारों लाभ
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : उपायुक्त गिरीश अरोरा ने जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक की। उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री अन्तोदय परिवार उत्थान स्कीम की शुरूआत की गई जिसके अतर्गत गरीब से गरीब परिवार जिनकी आय एक लाख रूपये से भी कम है को प्रथम चरण मे एक लाख रूपये व इसके पश्चात 1.80 लाख रूपये करने का लक्ष्य रखा गया है। इस स्कीम के अन्तर्गत परिवार पहचान पत्र में दर्ज किये गये डाटाबेस के आधार पर हरियाणा मे कुल 30 हजार ऐसे परिवारों की पहचान की गई है जिनकी आय एक लाख रूपये से भी कम है व इनमे से जिला यमुनानगर मे कुल 345 परिवार शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि इस स्कीम के क्रियान्वन व निरीक्षण के लिए मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार द्वारा 22 विभागों के अधिकारियों की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है, जिसमे सम्बन्धित जिला उपायुक्त अध्यक्ष है व जिला समाज कल्याण अधिकारी सदस्य सचिव है। इस कमेटी मे अतिरिक्त उपायुक्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, आयुक्त नगरनिगम, सिविल सर्जन, सयुक्त निदेशक, डी.आई.सी., उप-कृषि निदेशक, उप-निदेशक, पशुपालन, एल.डी.एम., जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मत्सय अधिकारी, नाबार्ड आदि को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग, हरियाणा द्वारा जारी की गई हिदायतों अनुसार सभी उपमण्डल अधिकारी ना0 को निर्देश जारी किये गये कि वह जोनल कमेटी के माध्यम से 50-50 व्यक्तियों के कैम्प आयोजित करके व इन कैम्प मे सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों का आमन्त्रित करके इन व्यक्तियों को अपनी आय को बढाने के बारे मे सुझाव देकर विभाग की विभिन्न स्कीमो के बारे मे अवगत करवाये ताकि व उन विभागो की स्कीम का लाभ उठाकर अपनी आय को प्रथम चरण मे एक लाख रूपये व इसके पश्चात 1.80 लाख रूपये वार्षिक तक कर सकें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला रोजगार अधिकारी व बैठक मे उपस्थित सी.डी.पी.ओ व खण्ड अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इन लाभार्थीयों का डोर-टू-डोर सर्वे पहले ही गठित कमेटीयों द्वारा किया जा चुका है। जिला आबकारी व कराधान अधिकारी द्वारा बताया गया कि इन कैम्प मे शामिल व्यक्तियों की आय पहले से ही कम होती है व जो आय प्राप्त होती है वह शराब या नशा करने मे खर्च कर देते है । इन आयोजित किये जाने वाले कैम्प मे नशामुक्त करने बारे काउंसिलिंग भी की जा सकती है जिससे की इनकी आय मे वृद्धि हो सके। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये कि इस कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने बारे शैडयूल जारी किया जाएगा। इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना है ताकि माननीय मुख्यमन्त्री महोदय द्वारा की गई घोषित मुख्यमन्त्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना को लागू किया जा सके। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, रादौर के एसडीएम सुरेंद्र पाल सिंह, जिला योजना अधिकारी सचिन पुरूथी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।