40 वर्षों में भारत की जनसंख्या दोगुनी से ज्यादा
चिन्ता का विषय : डॉ. विजय दहिया
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : विश्व जनसंख्या दिवस प्रतिवर्ष 11 जलाई को मनाया जाता है, जिसके चलते आज 01 जुलाई 2021 को एक जागरूकता रथ को इस वर्ष की थीम ’’आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी- सक्षम राष्ट्र ओेर परिवार की पूरी जिम्मेदारी‘‘ के साथ सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के बचाव के साथ-साथ परिवार कल्याण बारे जागरूकता हेतु मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर से रवाना किया गया। जिसका उद्देश्य जिले में परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों जैसे- बिना चीरा -बिना टांका पुरूष नसबन्दी, नलबन्दी, गर्भनिरोधक टीका (अंतरा), पी.पी.आई.यु.सी.डी., कापर-टी, गर्भ निरोधक गोलियां व निरोध आदि का प्रचार व प्रसार करना है। इस अवसर पर सिविल सर्जन के साथ-साथ उप-सिविल सर्जन (परिवार कल्याण) डॉ. पुनम चौधरी, उप-सिविल सर्जन डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. राजेश परमार, डॉ. पूनित कालडा व डॉ. वागीश गुटेन भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन (परिवार कल्याण) डॉ. पूनम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाडा दिनांक 11 जुलाई से 24 जुलाई 2021 के दौरान नागरिक हस्पताल यमुनानगर, सिविल अस्पताल जगाधरी, एफ.पी.ए.आई. यमुनानगर मंे प्रतिदिन तथा 6 जुलाई को नाहरपुर, 8 जुलाई को सरस्वती नगर, 12 जुलाई को उप-जिला नागरिक अस्पताल, जगाधरी, 13 जुलाई को बिलासपुर, 15 जुलाई को भम्भोल, 16 जुलाई को नाहरपुर, 19 जुलाई को प्रतापनगर, 20 जुलाई को रादौर, 22 जुलाई को सरस्वती नगर, 23 जुलाई को सढौरा में नसबन्दी व नलबन्दी ओप्रेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किये जायेंगे। प्रत्येक एन0एस0वी0 करवाने वाले व्यक्ति को 2000/- दो हजार रूपये, प्रेरक को 300/- रूपये, महिला नलबन्दी करवाने पर 1400/- रू0 व प्रेरक को 200/- रू0 व प्रसव उपरान्त नलबन्दी करवाने पर 2200/- रू0 प्रोत्साहन राशि व प्रेरक को 300/- रुपए राशि दी जा रही है।