उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत कावड़ मेला 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस मुख्यालय पंचकूला द्वारा सूचित किया गया है कि उत्तराखंड सरकार ने वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत इस वर्ष श्रावण मास में आयोजित कावड़ मेला-2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। जिस बारे पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई गोष्ठी के दौरान अवगत कराया गया है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने गोष्ठी के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई आदमी /औरत कावड़ मेला के लिए उत्तराखंड में प्रवेश करेगा, तो उसके खिलाफ DM Act के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा उन्हें क्वारंटाइन भी कर दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने आगे बताया कि इस संबंध में औपचारिक आदेश पारित करने तथा आमजन में आवश्यक प्रचार-प्रसार कराए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करवाने बारे उन द्वारा माननीय उपायुक्त, यमुनानगर को प्रार्थना पत्र भेजा गया है। इसके अतिरिक्त जिला पुलिस यमुनानगर के सभी प्रबंधक थाना व प्रभारी पुलिस चौकी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि उनके थाना/ चौकी के क्षेत्राधिकार से कोई भी व्यक्ति उत्तराखंड में कांवड़ मेला-2021 में शामिल होने के लिए प्रस्थान ना करें। इसके लिए उत्तराखंड / उत्तर प्रदेश की सीमा से लगते क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार नाके लगाने व गस्त बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी प्रबंधक थाना को कावड़ यात्रा -2021 को स्थगित करने संबंधित उपरोक्त आदेशों की उल्लंघना पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला वासियों/ श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह उत्तराखंड सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत इस वर्ष श्रावण मास में आयोजित होने वाले कावड़ मेला-2021 को स्थगित किए जाने बारे लिए गए निर्णय के मद्देनजर इस वर्ष कावड़ मेला में भाग लेने हेतु प्रस्थान ना करें ताकि समस्याओं / कानूनी अड़चनों का सामना ना करना पड़े।