बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने किए चोरी, सरकारी अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर थी मकान मालकिन.
शुक्रवार रादौर रात भी चोरों ने सिविल अस्पताल के नजदीक स्थित हरि कॉलोनी में एक बंद मकान के ताले तोड़कर घर में रखें लाखों रुपए के सोने चांदी के गहनो पर हाथ साफ़ किया। चोर घर में दीवार फांदकर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मकान मालिक राजरानी ने बताया कि वह सरकारी अस्पताल में
कर्मचारी है जो हरि कॉलोनी में पिछले दो वर्ष से किराए के मकान में रहती है।
शुक्रवार की रात को वह अस्पताल नाइट ड्यूटी पर थी। शनिवार सुबह जब वह अपनी ड्यूटी
खत्म कर घर पंहुची, तो घर के बाहर का मुख्य गेट पर ताला लगा था, लेकिन दरवाजा
अंदर से बंद था, बाद में पीछे के रास्ते से जाकर देखा तो, घर के दरवाजे
खुले पड़े थे।
जिसके बाद उसने अंदर जाकर जांच की,तो चोरों ने सभी
कमरों में सामान को खंगाला हुआ था। उसने बताया कि चोर उसके घर में रखें पांच से छह
तोले सोना व चार से पांच तोले चांदी चुराकर ले गए। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ
है।
फिलहाल चोरी की सूचना पाकर रादौर पुलिस ने भी मौके का
मुआयना कर मामले में जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रादौर में
कोई ऐसा दिन नहीं जा रहा है, जब चोर गिरोह द्वारा घरों को निशाना नहीं बनाया
जा रहा हो, ऐसे में पुलिस को जल्द इस सक्रिय चोर गिरोह को काबू कर चोरी
की घटनाओं पर रोक लगाने का काम करना चाहिए।