तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
एंटी व्हीकल थेप्ट कल की टीम ने तीन बाइक चोर गिरफ्तार किए हैं। जिनसे चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : एंटी व्हीकल थेप्ट कल की टीम ने तीन बाइक चोर गिरफ्तार किए हैं, सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कलानौर से होता हुआ एक युवक चोरी की बाइक लेकर उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल, धर्मपाल, रविंद,र कमल की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक चोरी की बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान बिलासपुर निवासी अमित उर्फ लोटा के नाम से हुई। आरोपी से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने कन्हैया साहिब चौक से 23 अप्रैल को चोरी की थी। इसके अलावा 20 अप्रैल को कलानौर गांव से उसने एक बाइक चोरी की। एक बाइक उससे और बरामद हुई है जिसकी जांच की जा रही है उसे 102 सीआरपीसी में लिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ उनकी टीम के एएसआई गुरमीत, रविंदर, लाभ सिंह, अनिल की टीम ने बहरामपुर चौक से नाकाबंदी के दौरान बिलासपुर निवासी रॉकी को गिरफ्तार किया है। उससे भी तीन बाइक बरामद की गई। आरोपी ने तेजली से 25 अगस्त को बाइक चोरी की थी। 2016 में आरोपी ने खजूरी रोड से बाइक चोरी की थी इसके अलावा एक बाइक उससे ओर बरामद हुए जिसकी जांच की जा रही है। उनकी टीम ने गंगा नगर कॉलोनी निवासी रवि कांत को अमादलपुर के पास से नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है आरोपी से जो बाइक बरामद की गई वह बाइक उसने 16 अगस्त को जगाधरी वर्कशॉप रोड से चोरी की थी। इसके अलावा आरोपी 29 सितंबर को यमुना गली से भी बाइक चोरी की थी तीनों आरोपियों से 8 बाइक बरामद की गई है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया था कि मामले का खुलासा हो सके।