रणदीप सिंह सुरजेवाला
सरकारी पैसे से….
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 29, 2021
खट्टर साहेब के लिए मर्सिडीज,
दुष्यंत चौटाला के लिए लैंड क्रूज़र,
मंत्रियों के लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर-होंडा सीआरवी,
और…
किसानों के लिए सर फोड़ लाठियाँ !
ये है फ़क़ीरों कि भाजपा-जजपा सरकार !#FarmersLathicharged https://t.co/SCrhhw2fmI
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि…
सरकारी
पैसे से….
खट्टर
साहेब के लिए मर्सिडीज,
दुष्यंत
चौटाला के लिए लैंड क्रूज़र,
मंत्रियों
के लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर-होंडा सीआरवी,
और…
किसानों
के लिए सर फोड़ लाठियाँ !
ये है फ़क़ीरों कि भाजपा-जजपा सरकार !
गौरतलब
है कि विधानसभा
के मानसून सत्र के दौरान सरकार ने विभिन्न विभागों के बजट अनूपरक अनुमान पास करवाए
हैं। मंत्रियों की कारों के लिए 5 करोड़
51 लाख रुपये का अनूपरक बजट पास हुआ है।
इतना ही नहीं, मंत्रियों के बंगलों पर मरम्मत कार्यों
के लिए भी सत्र के के दौरान 12 करोड़
86 लाख 90 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि मंजूर की है।
YouTube चैनल सब्सक्राइब करें-