Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Haryana Desk- छतबीड़ जू में डायनासोर पार्क शुरू

Chhatbir zoo, in collaboration with Altrview Group, developed the dinosaur park on the PPP mode in which lifelike interactive robotic models of dinosaurs are being exhibited. A sum of Rs5 crore has been spent on the project. The park will also provide scientific information on dinosaurs.

Chhatbir Zoo, Dinosaur Park 


हरियाणा डेक्स NEWS जीरकपुर के नजदीक छतबीड़ जू में अब टूरिस्ट्स को डायनासोर के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। डायनासोर पार्क पब्लिक के लिए खोल दिया गया। इसको बनाने में करीब दो साल लगे हैं। इसकी शुरुआत वन मंत्री के हाथों की जानी थी, लेकिन वे नहीं आ सके। पार्क का वर्चुअल उद्घाटन पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने किया।जू के अंदर ढाई एकड़ एरिया में डायनासोर पार्क करीब 5 करोड़ रुपए से बनाया गया है।

छतबीड़ जू में एंट्री के लिए टिकट महंगी कर दी गई है. मंगलवार से नए रेट पर टिकट मिलेगी. पहले 80 रुपए में एंट्री होती थी, अब 100 रुपए में टिकट मिलेगी.

इसे खासकर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। डायनासोर के ये मॉडल रोबोटिक हैं, यानी हिलते-डुलते हैं, तो लगता है कि जुरासिक युग के जानवर जिंदा हो गए हैं। लुप्त हो चुके डायनासोर को जिंदा देखना ताे मुश्किल है, लेकिन डायनासोर के मॉडल रोबोट की मदद से तैयार किए गए हैं।

An otter house has also been developed at Chhatbir zoo. The smooth-coated otter (Lutrogale perspicillata) is an active and playful animal. Chhatbir zoo recently created a new naturalistic exhibit for this species. The exhibit has been created with see-through-glass so that visitors can enjoy the playful underwater movements of the otters.

यह पंजाब का दूसरा डायनासोर पार्क है, इससे पहले कपूरथला के पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में डायनासोर पार्क बनाया गया है.

एंट्री गेट पर डायनासोर की शेप में मॉडल तैयार किया गया है। पार्क में घुसते ही एक टॉकिंग ट्री लगाया गया है, जिसमें सेंसर लगा हुआ है। जैसे ही विजिटर्स इसके पास पहुंचते हैं इसमें से आवाज आती है, “छतबीड़ जू के डायनासोर पार्क में आपका स्वागत है

यहां कई तरह की रंगीन लाइट से गुफा सजी हुई है, जिसमें रोबोटिक डायनासोर रखे गए हैं। इन मॉडल्स में ओफोसोरस, पिटेरानोडोन, टायरेनोसोरस रेक्स, ममेनचीसोरस प्रजाति के डायनासोर शामिल किए गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads