नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा : पेपर लीक और भर्ती घोटालों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया गया है. इसके अलावा किसानों पर दर्ज किए जा रहे राजद्रोह के फर्जी मुकदमों, जलभराव से फसलों को हुए नुकसान, ट्यूबवेल कनेक्शन देने में हो रही देरी, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए भी स्थगन व काम रोको प्रस्ताव दिए गए हैं.
चंडीगढ़ NEWS। हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज दोपहर दो बजे के बाद शुरू होगा। मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष बेरोजगारी, पेपर लीक, अपराध और किसान आंदोलन के मुद्दों को उठाएगा और सत्ता से जवाब मांगेगा।
मानसून सत्र शुरू होने से पहले 11 बजे कार्य सलाहकार समिति (BAC) की बैठक होगी.
बैठक के बाद विधान सभा अध्यक्ष सेक्टर 3 में हरियाणा निवास स्थित प्रेस गैलरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
सत्र के हंगामेदार रहने के आसार.
सरकार और विपक्ष के बीच अनेक मुद्दों पर टकराव की स्तिथि रहेगी.
विपक्ष बेरोजगारी, पेपर लीक, अपराध व किसान आंदोलन के मुद्दों को उठाएगा, तो सत्ता पक्ष जवाबी हमला बोलेगा.
सत्र की शुरुआत शोक प्रस्ताव पढ़ने के साथ होगी, इसके बाद प्रश्नकाल होगा.
सवाल-जवाब खत्म होते ही कार्य सलाहकार समिति की रिपोर्ट को सदन पटल पर रखा जाएगा.
सत्र के पहले दिन ही विपक्ष शून्यकाल में ज्वलंत मुद्दों को उठाकर हंगामा कर सकता है.
सत्र की शुरुआत सीएम मनोहर लाल के शोक प्रस्ताव पढ़ने के साथ होगी। इसमें प्रतिपक्ष, स्पीकर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रश्नकाल की शुरुआत होगी। सवाल-जवाब खत्म होने के बाद कार्य सलाहकार समिति की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाएगी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शून्यकाल के दौरान विपक्ष कई मुद्दों पर हंगामा खड़ा कर सकता है।
वहीं सदन में कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी और अन्य विधायकों
के लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन के ध्याकर्षण प्रस्ताव को चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। इस पर बिजली
मंत्री रणजीत चौटाला जवाब देंगे। इसके बाद 115 से ज्यादा
दस्तवेजों को विभागीय मंत्री सदन पटल पर पेश करेंगे और इन्हें पारित कराएंगे।
सदन में पहले दिन हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों में अपूर्ण
नागरिक सुख-सुविधाओं व अवसंरचना का प्रबंधन विशेष उपबंध संशोधन विधेयक 2021, महर्षि वाल्मीकि
संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल संशोधन विधेयक 2021, हरियाणा लोकायुक्त संशोधन विधेयक 2021, हरियाणा उद्यम
प्रोन्नति द्वितीय संशोधन विधेयक 2021, पंडित लखमी चंद राज्य प्रदर्शन और दृश्य कला
विश्वविद्यालय रोहतक संशोधन विधेयक 2021, भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और
पारदर्शिता अधिकार हरियाणा संशोधन विधेयक 2021, विधेयक पेश किए जाएंगे।