आधुनिक भारत के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी को शत शत नमन - बतरा
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी के दिशा निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा त्रिमूर्ति चौंक (झण्डा चौंक) जगाधरी पर जिला कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी का जन्मदिवस उनकी प्रतिमा पर माला पहनाकर और सभी आमजन को मिठाई व लड्डू खिलाकर मनाया गया। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय राजीव गाँधी जी एक दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे जिनकी वजह से आधुनिक भारत के निर्माण का सपना सच हो पाया।
जिला कांग्रेस कमेटी यमुनानगर देश की युवा शक्ति के आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करती है। युवाओं व महिलाओं को राजनैतिक शक्ति प्रदान करने, सूचना-प्रौद्योगिकी व राष्ट्र निर्माण में राजीव गाँधी जी के दिए गए योगदान का देश सदैव ऋणी रहेगा। उनकी सोच को विश्व भर में सराहा गया। देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय श्री राजीव गाँधी जी वे देश मे संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति के जनक और पंचायती राज व्यवस्था के प्रबल समर्थक रहे और उनका कहना था कि जब पंचायती राज व्यवस्था पूर्ण रूप से मजबूत होगी तभी भारतवर्ष का विकास संभव है।
कार्यकर्म में सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता श्याम सूंदर बत्रा ने कहा की 18 वर्ष की आयु में वोट का अधिकार दिलाने वाले और महिलाओं के अधिकारों की बात करने वाले प्रधानमंत्री के रूप में प्रसिद्ध हैं। राजीव जी का जीवन हम सभी की प्रेरणास्रोत्र हैं और हम उन्ही के पदचिन्हों पर चलकर देश की सच्ची सेवा कर सकते हैं। आज उनके जन्मदिवस की 77वीं वर्षगांठ है ,राजनीति से पूर्व उन्होंने एक पायलट के रूप में कार्य किया और विकट परिस्थितियों में पार्टी की कमान संभाली , सभी कांग्रेस नेताओं ने उपस्थित लोगो का मुँह मीठा करवाया और राजीव गाँधी जी को नमन किया। इस मौके पर सभी कांग्रेस नेता मौजूद रहे।