Leader of Opposition and former CM Bhupinder Singh Hooda said, I was stopped. I told them (security personnel) it was my right to go inside Vidhan Sabha. Despite telling that they know me, they stopped us and pushed us.
Randeep
Singh Surjewala |
डूब मरो, भाजपा-जजपा सरकार !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 21, 2021
जनता की आवाज़ को लोकतांत्रिक ढंग से बुलंद कर रहे पूर्व CM और विपक्ष के नेता चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और विधायक साथियों के साथ ये धक्का मुक्की बर्दाश्त नहीं होगी।
दोषी पुलिस अफ़सरों को तत्काल बर्खास्त कीजिए और पूरे कांग्रेस विधायक दल से माफ़ी माँगिए । pic.twitter.com/EcapKtsCMS
वही, कांग्रेस
प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- जनता की आवाज़ को लोकतांत्रिक ढंग से
बुलंद कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधायक
साथियों के साथ ये धक्का मुक्की बर्दाश्त नहीं होगी। दोषी पुलिस अफ़सरों
को तत्काल बर्खास्त कीजिए और पूरे कांग्रेस विधायक दल से माफ़ी माँगिए। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क
से सदन तक जनता की आवाज उठाना विपक्ष की जिम्मेदारी है। लेकिन सरकार नहीं
चाहती कि विपक्ष जनता के मुद्दों को सदन में उठाए। इसलिए पैदल मार्च
कर रहे कांग्रेस विधायकों को विधानसभा से दूर पहले ही बैरिकेड लगाकर रोकने की
कोशिश की गई। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों ने नेता प्रतिपक्ष और विधायकों के साथ
धक्का-मुक्की भी कई। सुरजेवाला ने सरकार पर शायराना अंदाज में हमला बोलते हुए कहा
कि खट्टर-चौटाला सरकार का एक ही नजरान।