Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- रणदीप सुरजेवाला ने साधा भाजपा-जजपा पर निशाना, कहा- डूब मरो, भाजपा-जजपा सरकार

Leader of Opposition and former CM Bhupinder Singh Hooda said, I was stopped. I told them (security personnel) it was my right to go inside Vidhan Sabha. Despite telling that they know me, they stopped us and pushed us.

Randeep Singh Surjewala

चंडीगढ़ NEWS हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही सदन में गहमागहमी देखने को मिली। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पुलिस की कांग्रेस विधायकों से धक्कामुक्की मामले की लिखित में शिकायत की। हुड्डा ने सवाल किया कि आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए मानसून सत्र में आते समय विधायकों को प्रशासन ने किसके आदेश पर रोका। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों के साथ बुरा व्यवहार किया गया पुलिस ने हमें धक्का दिया। स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है।  जानकारी लेकर कार्रवाई करूंगा।   
वही, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- जनता की आवाज़ को लोकतांत्रिक ढंग से बुलंद कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधायक साथियों के साथ ये धक्का मुक्की बर्दाश्त नहीं होगी। दोषी पुलिस अफ़सरों को तत्काल बर्खास्त कीजिए और पूरे कांग्रेस विधायक दल से माफ़ी माँगिए। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक जनता की आवाज उठाना विपक्ष की जिम्मेदारी है। लेकिन सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष जनता के मुद्दों को सदन में उठाए। इसलिए पैदल मार्च कर रहे कांग्रेस विधायकों को विधानसभा से दूर पहले ही बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों ने नेता प्रतिपक्ष और विधायकों के साथ धक्का-मुक्की भी कई। सुरजेवाला ने सरकार पर शायराना अंदाज में हमला बोलते हुए कहा कि खट्टर-चौटाला सरकार का एक ही नजरान।


गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा तक पैदल मार्च करते हुए रोष प्रदर्शन किया। पार्टी विधायकों ने पेपर लीक घोटाले, किसानों पर अत्याचार, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और अपराध के मुद्दों को लेकर बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस विधायक अपने साथ घोटालों की भरमार है, बीजेपी-जेजेपी सरकार है’, ‘पेपर लीक की गोल्ड मेडलिस्ट सरकार’, किसानों पर दर्ज केस वापिस लोजैसे नारे लिखी तख्तियां और गुब्बारे लेकर आए थे। कहा कि इस मामले की हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads