शिक्षा मंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए पीजीटी (कम्प्यूटर साइंस) के 1967 स्वीकृत पद हैं जिनमें से 337 पदों पर पीजीटी कम्प्यूटर साइंस कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि 1410 पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को मांग भेज दी गई है.
कंवर पाल आज यहां हरियाणा विधानसभा के
मानसून सत्र के दौरान पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रतिबद्धता है कि लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने निवास स्थान से 𝟐𝟎 किलोमीटर से दूर न जाना पड़े। जहां तक महम की बात है तो राजकीय महिला महाविद्यालय लाखनमाजरा महम से 𝟐𝟏 किलोमीटर दूर है जबकि राजकीय महिला महाविद्यालय मोखरा की दूरी महम से 𝟐𝟎 किलोमीटर है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कंवर पाल ने बताया कि छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश के राजकीय उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 𝟑𝟏𝟐𝟐 कम्प्यूटर लैब स्थापित किए गए हैं। वित्तीय वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟏-𝟐𝟐 के दौरान 𝟖𝟎𝟎 और कंप्यूटर लैब स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन प्रयोगशालाओं में कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए 𝟐𝟎𝟑𝟔 कम्प्यूटर फैकल्टी और 𝟐𝟐𝟏𝟓 कम्प्यूटर लैब अटेंडेंट कार्यरत हैं।
शिक्षा मंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए पीजीटी (कम्प्यूटर साइंस) के 𝟏𝟗𝟔𝟕 स्वीकृत पद हैं जिनमें से 𝟑𝟑𝟕 पदों पर पीजीटी कम्प्यूटर साइंस कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 𝟏𝟒𝟏𝟎 पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को मांग भेज दी गई है।
.png)


