नपा सचिव को सोसायटी के पदाधिकारियों की सूची व पार्क से संबंधित समस्याओं बारे एक मांगपत्र भी सौंपा. वेल्फेयर सोसायटी की ओर से नपा सचिव से जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की मांग की गई..
इस अवसर पर ज्ञानसिंह कांबोज ने बताया कि पार्क में
बने शौचालय, फुव्वारे व कुछ लाईटें बंद पड़ी हुई है। जिन्हें ठीक करवाया
जाएं ताकि यह सैर करने आने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके। पार्क की दीवार भी एक
जगह से टूटी हुई है वहीं लाईट की केबिन लाईन पर केबल भी नहीं है। जिसकी मुरम्मत
करवाई जाएं। इस दौरान उन्होनें पार्क को साफ सुथरा व व्यवस्थित रखने बारे भी सुझाव
नगरपालिका सचिव को दिएं। जिस पर सचिव मोहित सैनी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी
इस समस्याओं व सुझावों पर गौर किया जाएंगा और जल्द से जल्द इनका हल भी करवा दिया
जाएंगा। इस अवसर पर सचिव मुकेश मक्की, पुनीत गोयल, सन्नी ग्रोवर, जगदीश शर्मा, केसव नसीब व
तरूण गर्ग इत्यादि उपस्थित थे।