हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव प्रवीण अत्री हुए कार्यक्रम में शामिल
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा मंडल स्तरीय हरियाली तीज महोत्सव 2021को बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर में मनाया गया। इस कार्यक्रम को राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा कराने का उद्देश्य यह था कि बच्चों के मध्य संस्कृति की झलक जाए और बच्चों को सीखने का मौका मिले कि वे अपने पारंपरिक त्योहारों को किन तरीकों से सेलिब्रेट करें और हर चेहरे पर मुस्कान और खुशी आए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास और वह खिलखिलाते रहें। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रवीण अत्री, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मौजूद रहे। मंडल अंबाला के सभी जिलों से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर एक-एक टीम उपस्थित रही और हर जिले से उनका स्टाफ मौजूद रहा।
इस मौके पर बच्चों के मनोरंजन के लिए हरियाली तीज के झूले बच्चों को दिए गए और बच्चों को मेहंदी, चूडिय़ां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रवीण अत्री, मानद महासचिव, द्वारा बताया गया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद अपना स्वर्णिम वर्ष मना रही हैं और इस उम्मीद के साथ कि पूरे प्रदेश में अधिक से अधिक बच्चों के लिए कार्यक्रम कराया जाए।
इस कार्यक्रम को सुश्री मनीषा खन्ना, मंडल बाल कल्याण अधिकारी अंबाला द्वारा जिला यमुनानगर में करवाया गया और उन्होंने सभी आए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास किए और कार्यक्रम सफल तरीके से संपन्न हुआ और सभी को तीज की बधाई दी गई। इस मौके पर सुखमिंद्र सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी यमुनानगर, जिला बाल कल्याण अधिकारी कुरुक्षेत्र,अंबाला मौजूद रहे।