गांव गुमथला स्थित पंजाबी नेशनल बैंक से जुड़े पैंशनधारको को पिछले दो महीने से पैंशन नहीं मिल पाई है.
ग्रामीण दलजीत सिंह, अजमेर सिंह, लालसिंह, पलविंद्र सिंह, हुकम सिंह, रामेश्वर, बलकार, रामस्वरूप, हिम्मत सिंह, सुरजीत कौर, सलोचना व लीलावती ने बताया कि पिछले दो महीने से वह अपनी पैंशन के लिए बैंक के चक्कर काट रहे है। लेकिन उन्हें उनकी पैंशन नहीं मिल रही है। बैंक अधिकारी पैंशन न आने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। पैंशन कार्यालय में जब वह संपर्क करते है तो वहां से भी उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है। कई लोग तो पैंशन कार्यालय जाकर भी शिकायत दर्ज करवा चुके है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कई बुर्जुग तो ऐसे है जिनका गुजारा ही पैंशन से होता है। लेकिन दो महीने से पैंशन न मिलने से उनकी समस्याएं बढ़ गई है। लेकिन न बैंक प्रबंधन और न ही प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है। अगर यही स्थिति रही तो आगामी दिनों में उनकी समस्याएं और अधिक बढ़ जाएंगी। इसलिएं प्रशासन जल्द से जल्द उनकी समस्या की ओर ध्यान देकर उसका समाधान करवाएं।
- राकेश कुमार, प्रबंधक, पीएनबी बैंक गुमथला राव
.png)


