किससे करें फरियाद…पुलिस सुस्त चोर दुरुस्त..?
थाना जठलाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से किसान परेशान हैं. लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा पाई.
पहला मामला जठलाना थाना क्षेत्र के गांव संधाला का
है। जिसमें गांव संधाला निवासी सुभाष चंद ने बताया पुलिस को दी शिकायत में बताया
कि उसने अपनी ट्रॉली को घर के बाहर गली में खड़ा कर रखा था। सुबह के समय जब वह उठा
तो उसने देखा कि गली में ट्रॉली नहीं थी। उसने ट्राली के बारे आस-पास पूछताछ की
लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। चोरी की इस घटना से उसे हजारों रूपएं का नुकसान
पहुंचा है। वहीं एक अन्य मामले में गांव रपौली में अपने रिश्तेदार के घर भोग पर
आएं एक व्यक्ति की बाइक को चोरो ने चुरा लिया। पुलिस को दी शिकायत में कुराली
निवासी रजनीश कुमार ने बताया कि वह अपने पड़ोसी विक्रम की बाइक मांग कर गांव रपौली
आया था। यहां उसे अपने एक रिश्तेदार के भोग में शामिल होना था। बाइक को उसने गली
में खड़ा कर दिया। करीब 3 बजे जब वह वापिस आया तो उसने देखा कि उसकी बाइक वहां पर नहीं
थी। उसने आसपास पूछताछ़ की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद मामले की
सूचना पुलिस को दी गई।