टीबी मरीज की जॉंच के लिए 100 कारटरेज की गयी प्रदान
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : सिविल सर्जन डा विजय दहिया की अध्यक्षता मे सरस्वती शुगर मिल यमुनागर के सौजन्य से सुनील सचदेवा चीफ ओप्रेटिंग आफिसर व डीपी सिंह सीनियर वाईस प्रेसिडेंट के द्वारा टीबी मरीज की जॉंच के लिए 100 कारटरेज प्रदान की गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा विजय दहिया ने शुगर मिल के अधिकारियो का आभार प्रकट किया व उन्होने इस सामाजिक कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की व उन्होने बताया कि इन कारटरेज से मरीजो मे टीबी की बिमारी एंव रिफैम्पसिन के प्रतिरोध का पता जल्दी लगाया जाता है। उन्होने बताया कि जितनी जल्दी टीबी की बिमारी के बारे मे पता चलेगा उतनी ही जल्दी उनका ईलाज शुरू किया जा सकेगा। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन (टीबी) डा चारू कालडा ने कहा कि एक स्वस्थ समाज के लिए सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर के अधिकारियो द्वारा अच्छी पहल की गई है।