The Governor of Haryana, Bandaru Dattatreya joined the Lord Shri Krishna Janmashtami programme organized by ISKCON Gurugram virtually and expressed gratitude to the office bearers and followers of the organization. He also congratulated them on the 125 Birth Anniversary of the founder of ISKCON, A. C. Bhaktivedanta Swami Prabhupāda.
Haryana Governor, Bandaru Dattatreya on Monday
extended warm greetings to the people of the State on the successful completion
of 2500 days of the Haryana Government under the dynamic leadership of Chief
Minister, Manohar Lal. He also congratulated the Chief Minister, who came to
meet the Governor at Raj Bhavan today.
राज्यपाल दत्तात्रेय ने भी उन्हें शॉल भेंट कर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति प्रदान कर श्री कृष्ण
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा प्रदेश ने विगत वर्ष में अभूतपूर्व तरक्की की है। आज प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है। उन्होंने आशा जताई कि हरियाणा भविष्य में प्रगति के नए आयाम छुएगा।
In this meeting, Haryana Chief Minister, Sh.
Manohar Lal shared about the progress made by the State in 2500 days and
discussed the achievements of the Government in detail. Along with this, he
also apprised about the future plans and programmes.
इस मुलाकात में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में 2500 दिनों में हुई
प्रगति के बारे में बताया व सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। इसके
साथ-साथ उन्होंने भविष्य मे होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से भी अवगत करवाया।
- इस्कॉन के अनुयायियों को दी जन्माष्टमी की बधाई
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस्कॉन गुरुग्राम द्वारा
आयोजित भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़कर संस्था के
पदाधिकारियों व अनुयायियों को इस्कॉन के संस्थापक दिव्यकृपा ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपदा की 125वीं जयंती के अवसर
पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।