नालों में फंसी पॉलिथीन व कचरा निकाल ब्लॉकेज को किया ठीक
अधिक देर तक नहीं होने दिया शहर में जलभराव, निगम की पांच टीमें रही तैनात
Report By : Rahul Sahajwani
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशों पर निगम सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज व सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा व अन्य इंस्पेक्टर अपने क्षेत्रों में तैनात रहे। जलभराव से निपटने के लिए 122 कर्मचारी तैनात किए गए है। एक टीम लगभग 20 कर्मचारी है। वीरवार शाम व रात को बारिश होने के बाद शहर में जलभराव न हो, इसके लिए कर्मचारियों ने रात को भी नालों में फंसे कचरे को साफ किया। वहीं, शुक्रवार सुबह को बारिश के बीच भी कर्मचारी जलभराव होने वाले स्थानों पर निकासी करते रहे। कुछ साल पहले जहां शहर में कई कई घंटें जलभराव रहता था। अब कुछ ही देर बाद पानी की निकासी कर जलभराव नहीं होने दिया गया।
नालों में नहीं फेंके पॉलिथीन व कचरा
निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ रखने और जलभराव की स्थिति से निपटने में शहरवासी भी सहयोग करें। नालों व नालियों में कचरा न फेंके। पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें। नालों में पॉलिथीन व कचरा डालने से वह अवरुद्ध हो जाते है। जिससे पानी की निकासी न होने पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। इसलिए शहरवासी नालों व नालियों में कचरा व पॉलिथीन न फेंके। उन्होंने बताया कि बारिश में जलभराव से निपटने के लिए जगाधरी के लिए 01732242101 व यमुनानगर के लिए 01732250101 नंबर जारी किए गए है। शहरवासी इन नंबरों पर संपर्क कर जलभराव की स्थिति से निपट सकते है। यह सेवा 24 घंटें उपलब्ध होगी।