राहुल के परिजन : पुलिस ने मामले की जांच करने की मांग की है, राहुल के परिजन उसके साथ मौजूद 3 युवकों पर शक जता चुके है, जिसको लेकर उन्होनें पुलिस के समक्ष ब्यान भी दर्ज करवाएं है.
थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि राहुल अपने चचेरे
भाई व तीन अन्य के साथ मछली पकडऩे के लिए यहां आया था। बताया जा रहा है कि वह पहले
भी यहां आते थे। रादौर से उन्होंने कोल्ड़ ड्रिक्स की बोतल व नमकीन खरीदी। जिसे
लेकर वह जयपुर में नहर पर पहुंच गएं और मछली पकडने लगें। जिसके बाद उन्होंने नहर में
नहाना भी शुरू कर दिया। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने राहुल के पिता रणजीत
की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल राहुल की गोताखोरो की मदद से तलाश की जा
रही है।