In his inaugural address, the Chief Minister congratulated the people of the state on the 75th Independence Day. He said that today we are celebrating the festival of freedom as this day has become an integral part of our self-respect and self-esteem. He added that today the entire nation is expressing its gratitude towards the fighters who laid down their lives for India.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने
सबसे पहले प्रदेश के लोगों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हम आजादी का अमृत उत्सव मना रहे
हैं। यह दिन हमारे आत्म सम्मान व स्वाभिमान से जुड़ गया है। हिन्द पर सर्वस्व
न्यौछावर करने वाले सेनानियों के प्रति आज पूरा राष्ट्र अपनी कृतज्ञता प्रकट कर
रहा है।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह देश
नेताजी सुभाषचंद्र बोस,
रामप्रसाद
बिस्मिल,
शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव,
चंद्रशेखर आजाद
सहित देश पर अपने प्राण अर्पित करने वाले हजारों बलिदानियों को हमेशा याद करता
रहेगा। राष्ट्र के सामाजिक एवं राजनैतिक उत्थान में महात्मा गांधी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा
पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ देवीलाल सहित अनेक राष्ट्रभक्तों के योगदान को भी कभी
भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के
चमत्कारिक नेतृत्व में पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है और देश में भी विकास के
क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव होते दिखाई दे रहे हैं।
The Chief
Minister said that on this day in the year 2019, Jammu and Kashmir got complete
independence and Prime Minister Sh. Narendra Modi and Home Minister Sh. Amit Shah
took the courageous task of abolishing Article 370 after 70 years. Last
year on August 5, 2020, by laying the foundation stone of Shri Ram temple in
Ayodhya, the decades-old dispute was resolved. Many such bold decisions of the
Central Government have given impetus to the creation of 'Ek Bharat, Shreshtha
Bharat' to ‘Navbharat and Atmanirbhar Bharat’ India, said Manohar Lal.
उन्होंन कहा कि इसी दिन वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण आजादी प्राप्त हुई
तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 की व्यवस्था को 70 वर्ष बाद समाप्त करने का साहसिक कार्य किया।
गत वर्ष 5
अगस्त 2020 को ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर की आधारशिला
रख सदियों पुराने विवाद का हल कर दिया। केन्द्र सरकार के ऐसे अनेक साहसिक निर्णयों
से कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ से नवभारत और अब आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को बल मिला है।
Referring to the development policies, Chief Minister said that the present state government has given special emphasis to inclusive development of the people of the country and the state. Under this, many unprecedented schemes have been started including Pradhan Mantri Awas Yojana for affordable residential houses, SVAMITVA Yojana, Soil Health Card, Skill Development and Mudra loan for employment and economic independence and for the making a new modern India start-up, E-Rupee and Digital India have been initiated.
He said that Prime Minister, Sh. Modi has strengthened the internal and external security circle for the upliftment of the country, the glory of Mother India and raising the honour of the country in the world. For this, the army has been equipped with the world's best fighter aircraft like Rafale, boosting the morale of the sea, land and air force. Due to these works, India has been recognized as a powerful nation at the international level. Our government has earned 'Sabka Vishwas' from the mantra of 'Sabka Saath, Sabka Vikas', added Manohar Lal.
The Chief Minister said that the people and youth of the country have made a special contribution to these positive changes that are taking place in India. The Government of India has extended the Atmanirbhar Bharat scheme till March 2022 to emerge from the circumstances arisen due to the Pandemic. Through this, employers are being encouraged to create jobs so that youth having low income can get benefits, said Manohar Lal.
He said that India has moved towards becoming self-reliant by manufacturing masks, sanitizers, oxygen, medical equipment and COVID-vaccine in the country to deal with the global COVID-19 Pandemic. Due to the efficient management of the Prime Minister, not only the COVID-19 vaccine is being given free to all the people above the age of 18 in the country, but many countries of the world have also been helped, said Manohar Lal.
The Chief Minister further said that on the lines of the Central Government, the State Government is working on the principle of 'Equal Opportunity, Equal Development' in Haryana. He said that the State Government has taken many steps for the upliftment of the people of the state including ensuring Security, Education, Health, Electricity supply, Sports, Self-Reliance along with strengthening infrastructure in other areas so that Haryana could become a prosperous and happy state. Our government is celebrating the year 2021 as the year of good governance. Under this, a concrete strategy has been made to make the law and order situation better in the state.
He said that Dial 112 service has been started for providing timely and quick assistance to women, elderly and needy people. By seeking help on this, the police, including medical facilities, are reaching out to the complainant within a time span of 15 to 20 minutes. SIT and Narcotics Bureau have been formed to make Haryana drug-free and to crack down on Kabutarbazi who are fraudulently duping youth of the state to foreign countries.
भारत स्काउट्स गाइड प्लाटून को स्वतंत्रता दिवस
परेड के लिए मिला प्रथम पुरस्कार
विकास नीतियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने देश व प्रदेश की जनता के समावेशी विकास के लिए विशेष बल दिया है। इसके अन्तर्गत सस्ते रिहायशी मकानों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड, रोजगार एवं आर्थिक स्वतंत्रता के लिए कौशल विकास एवं मुद्रा लोन तथा आधुनिक भारत के नवनिर्माण हेतु स्टार्ट-अप तथा ई-रुपी व डिजिटल इंडिया सहित अनेक अभूतपूर्व योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर श्री मोदी ने दुनिया के प्रत्येक मंच पर देश के उत्थान, भारतमाता की शान तथा हिन्दुस्तान का सम्मान बढ़ाने के लिए आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षाचक्र को मजबूत किया है। इसके लिए जल, थल और वायु सेना का मनोबल बढाते हुए फौज को विश्व के उत्कृष्ट राफेल जैसे लडाकू विमानों से सुसज्जित किया गया है। इन कार्यों से भारत को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र से ‘सबका विश्वास’ अर्जित किया है। भारत में हो रहे इन सकारात्मक बदलावों में देश की जनता एवं युवा वर्ग का विशेष योगदान रहा है। भारत सरकार ने कोरोना की परिस्थितियों से उभरने के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है। इसके माध्यम से नियोक्ताओं को रोजगार सृजित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि कम आय वाले युवाओं को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मास्क, सेनेटाईजर, ऑक्सीजन, मेडिकल उपकरण तथा कोविड-वैक्सीन का देश में ही निर्माण करके भारत ने आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढाया है। प्रधानमंत्री के कुशल प्रबन्धन से न केवल देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन दी जा रही है बल्कि दुनिया के अनेक देशों की सहायता भी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की तर्ज पर हमारी सरकार हरियाणा में ‘समान अवसर, समान विकास’ के सिद्घांत पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य के लोगों के लिए सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, खेल, आत्मनिर्भरता तथा आधारभूत संरचना सहित अन्य क्षेत्रों में उत्थान के लिए अनेक कदम उठाए हैं ताकि हरियाणा को एक समृद्घ एवं खुशहाल राज्य बनाया जा सके। हमारी सरकार वर्ष 2021 को सुशासन परिणाम वर्ष के रूप में मना रही है। इसके तहत राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए ठोस रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गों तथा जरूरतमंद लोगों की त्वरित सहायता के लिए डॉयल 112 सेवा शुरू कर दी है। इस पर सहायता मांगने पर मेडिकल सुविधाओं सहित पुलिस, मात्र 15 से 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास पहुंच रही है। प्रदेश के युवाओं को धोखाधड़ी से विदेशों में भेजने वाले कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए एसआईटी तथा नशामुक्त हरियाणा बनाने के लिए ‘नार्कोटिक्स ब्यूरो’ का गठन किया है, जो सफलतापूर्वक अपना कार्य कर रहे हैं।
The Chief Minister said that the present State Government has a target to completely implement the National New Education Policy in the state by the year 2025. Under this, quality education will be provided to the students from class I to XII, smart classrooms and modern dual desks, solar panels will be provided to government schools along with other modern facilities. To provide an excellent education in the state, 113 new Sanskriti Model Schools and new government colleges have been opened and 4,000 play-way schools are being opened for the children to get first-class elementary education, added Sh. Manohar Lal.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार
का वर्ष 2025
तक राष्ट्रीय नई
शिक्षा नीति को पूर्णत: राज्य में लागू करने का लक्ष्य है। इसके तहत पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट
शिक्षा,
सरकारी स्कूलों
को स्मार्ट क्लास रूम व आधुनिक ड्यूल डेस्क, सौर पैनल सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रदेश में उत्कृष्ट शिक्षा
उपलब्ध करवाने के लिए 113
नये संस्कृति
मॉडल स्कूल,
नए सरकारी कॉलेज
खोले गए हैं तथा बच्चों के लिए 4 हजार प्ले-वे स्कूल खोले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना से अनाथ हुए बच्चों
के पुनर्वास के लिए ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ के तहत 2500 रुपए मासिक सहायता दी जा रही है। सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए लोगों को
कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, इसके लिए ‘परिवार पहचान पत्र’ बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा सरकार ने हिन्दी
सत्याग्रहियों तथा पत्रकारों की पैंशन शुरू की है तथा वृद्घावस्था सम्मान भत्ता, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता तथा दिव्यांग, बौना, किन्नर,
विधवा पैंशन को
बढ़ाकर 2500
रुपए मासिक किया
गया है। सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए नारनौल, पलवल,
पानीपत, झज्जर, जीन्द,
नूहं, फतेहाबाद तथा रेवाड़ी सहित 8 जिलों में ‘एकीकृत सैनिक सदन’
बनाने का निर्णय
लिया है। इन पर करीब 100
करोड़ रुपए की
राशि खर्च होगी। इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकारी नौकरियों हेतु वन-टाइम
पंजीकरण योजना शुरू की है। हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में अभी तक पारदर्शी
तरीके से एक लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं । इसके साथ ही करीब 1.35 हजार युवाओं को सक्षम योजना के तहत काम दिया
है,
जिन पर करीब 1437 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। हमारी सरकार ने
हिसार हवाई अड्डे का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा करने की स्वीकृति
प्रदान की है। प्रदेश के गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए ‘हरियाणा स्मार्ट ग्राम प्राधिकरण’ का गठन किया गया है। ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना के तहत समय पर बिजली बिल भरने वाले
प्रदेश के 5309
गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ
ही 330
गौशालाओं में 9.19 करोड़ की लागत से 1613 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाए गए।
राज्य के लोगों को सस्ते एलईडी बल्ब, सोलर लाईटस तथा सब्सिडी पर ए.सी. उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। पीएम-कुसुम योजना
के तहत किसानों को 3
एचपी से 10 एचपी क्षमता के स्टैंडअलोन सोलर कृषि पम्प
लगाने पर 75
प्रतिशत सब्सिडी
देने की व्यवस्था की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में योग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा योग आयोग का गठन किया है तथा प्रदेश के 600 गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं खोली हैं। राज्य में पहली बार ‘खेला इंडिया- यूथ गेम्स’ व ब्रिक्स खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। हाल ही में टोक्यो में सम्पन्न हुए ओलम्पिक खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। देश ने जीते कुल 7 पदकों में से 3 पदक हमने प्राप्त किए हैं। एकल प्रतिस्पर्धा में एक स्वर्ण, एक रजत तथा एक कांस्य पदक जीतकर कुल 50 प्रतिशत पदकों पर म्हारे छोरयां नै कब्जा कर लिया। इतना ही नही कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम में भी 2 खिलाड़ी हरियाणा के ही शामिल रहे हैं। देश की तुलना में हरियाणा के मात्र 25 प्रतिशत खिलाडिय़ों ने ओलम्पिक में भाग लिया था, जबकि हमने पदक देश द्वारा जीते पदकों में से करीब 60 प्रतिशत जीते हैं। विजेता खिलाडिय़ों को स्वर्ण पदक के लिए 6 करोड़, रजत के लिए 4 करोड, कांस्य के लिए 2.5 करोड़ रुपए दिए हैं तथा नियमानुसार नौकरी मिलेगी। इसके अलावा ओलम्पिक में चौथे स्थान पर रहने वाले प्रदेशके खिलाडिय़ों को भी 50-50 लाख रुपए दिए हैं। सभी प्रतिभागी खिलाडियों को 15-15 लाख रुपये की धनराशि दी गई है। सरकार ने पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार देने के लिए ‘हर-हित रिटेल स्टोर’ खोलने का निर्णय लिया है, इसमें सरकार हर कदम पर आपकी सहायता करेगी। किसानों की सुविधा के लिए भी हमने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। किसी भी परिस्थिति में जमीन बेचने के लिए किसान सबसे पहले सरकार को संभावित खरीददार के रूप में अपना प्रस्ताव दे सकता है। इसके लिए सरकारी विभागों, बोर्डों एवं निगमों के लिए भूमि बैंक सृजित करने और उनके संचालन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक नीति तैयार की गई है। सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेक जनहितैषी फैसले लिए हैं। इनमें विभिन्न वर्गों के लिए सस्ते मकानों का निर्माण, श्रमिकों की न्यूनतम वेतन वृद्घि, मेरिट आधार पर नौकरी, अनेक विभागों में ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया, बच्चों के टेली-कांउसलिंग हेतु ‘उम्मीद केन्द्र’ खोलने और ऑक्सी-वन बनाने सहित अनेक योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही मोरनी को पर्यटन हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है। सरकार ने भ्रष्ट्राचार पर नकेल कसने के लिए अधिकतर सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया है। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, बेटियों की शिक्षा तथा आम आदमी के उत्थान के लिए सकारात्मक माहौल बना है।
इस अवसर पर हरियाणा पुलिस, एनसीसी, एनएसएस सहित विभिन्न टुकड़य़िों ने मार्च पास्ट किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों
द्वारा योगा एवं पीटी शो का बेहतर प्रदर्शन किया। इसके उपरांत स्कूली
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर स्वतंत्रता दिवस
समारोह की शोभा बढाई।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अन्तिम चरण में
जिला में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों और अच्छी सरकारी
सेवाएं देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार व अनुशंसा पत्र देकर
सम्मानित किया गया।