अजय ने अभय चौटाला पर किया पलटवार
CITY LIFE HARYANA | सिरसा : ऐलनाबाद उपचुनाव की तारीख के ऐलान के बाद जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि अभी तो उपचुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है, जल्द ही भाजपा के साथ बैठक कर चुनाव पर चर्चा करेंगे। वहीं अभय चौटाला के ऐलनाबाद की जनता से वोट न मांगने और जीत के दावे के बयान पर पलटवार करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि अगर उनको इतना गुमान है तो वोट मांगने न जाएं। अजय चौटाला ने कहा कि ये घर-घर जा कर वोट मांगेंगे नाक भी रगड़ेंगे।
READ ALSO :- NEWS Desk- हरियाणा के 29 युवाओं ने UPSC में नाम रोशन किया
गौरतलब है कि ऐलनाबाद उप चुनाव 30 अक्टूबर को होने हैं और नतीजा 2 नवंबर को आना है। अजय चौटाला ने साफ किया कि हम शुरू से ही कह रहे हैं कि भाजपा और जजपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे। जल्द ही ऐलनाबाद हल्के में जाएंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव पर चर्चा करेंगे।