𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭’𝐬 𝐂&𝐕 𝐀𝐫𝐭𝐬 𝐭𝐞𝐚𝐜𝐡𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐬𝐨𝐨𝐧 𝐛𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐦𝐨𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐨𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐏𝐆𝐓𝐬 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐚𝐬𝐢𝐬 𝐨𝐟 𝐯𝐚𝐜𝐚𝐧𝐜𝐢𝐞𝐬. 𝐅𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐢𝐬, 𝐭𝐡𝐞 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐄𝐥𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭𝐚𝐫𝐲 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐡𝐚𝐬 𝐩𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐥𝐞𝐯𝐞𝐥 𝐬𝐞𝐧𝐢𝐨𝐫𝐢𝐭𝐲 𝐨𝐟 𝐂&𝐕 𝐀𝐫𝐭𝐬 𝐭𝐞𝐚𝐜𝐡𝐞𝐫𝐬.
Giving information in
this regard an official spokesperson of the Department of Elementary Education
said that instructions have been given to all the District Elementary Education
Officers of the State on the behalf of the Director of the Department to
apprise all the C&V Arts teachers working in their respective districts
that their seniority list has been prepared on the basis of regular joining
date and uploaded on the website of the Department. If any teacher has any objection
regarding his seniority in this list, then he should e-mail the directorate
along with the certified documents within seven days. It was clarified that this seniority list
would be valid only for promotion to PGTs.
मौलिक शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने
इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के निदेशक की ओर से राज्य के सभी
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों के
अंतर्गत कार्यरत सभी सी.एंड.वी कला अध्यापकों को अवगत करवा दें कि उनकी वरिष्ठता
सूचि नियमित कार्यग्रहण तिथि के आधार पर तैयार करके विभाग की वैबसाइट पर अपलोड कर
दी गई है। इस सूचि में अपनी वरिष्ठता को लेकर अगर किसी अध्यापक को आपत्ति है तो
सात दिन के अंदर-अंदर प्रमाणित दस्तावेजों सहित निदेशालय को ई-मेल करें। उन्होंने
स्पष्ट किया कि यह वरिष्ठïता सूचि केवल पीजीटी की पदोन्नति के लिए ही मान्य होगी।
ये भी पढ़ें: Karnal- दूसरे दिन: शांतिपूर्ण वार्ता, नहीं निकला कोई नजीजा
YouTube चैनल सब्सक्राइब करें-