𝐃𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫 𝐆𝐞𝐧𝐞𝐫𝐚𝐥 𝐨𝐟 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 (𝐃𝐆𝐏) 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚, 𝐏.𝐊. 𝐀𝐠𝐫𝐚𝐰𝐚𝐥, 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐜𝐜𝐚𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐞𝐦𝐨𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐚𝐲-𝟐𝟎𝟐𝟏, 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐩𝐚𝐲 𝐡𝐨𝐦𝐚𝐠𝐞 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐫𝐭𝐲𝐫𝐞𝐝 𝐩𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐩𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧𝐧𝐞𝐥 𝐢𝐧 𝐚 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐥𝐞𝐯𝐞𝐥 𝐟𝐮𝐧𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐨 𝐛𝐞 𝐨𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐳𝐞𝐝 𝐚𝐭 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐋𝐢𝐧𝐞𝐬, 𝐌𝐨𝐠𝐢𝐧𝐚𝐧𝐝 𝐢𝐧 𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐨𝐧 𝐎𝐜𝐭𝐨𝐛𝐞𝐫 𝟐𝟏.
Giving this information here today, a Haryana Police spokesperson informed that all ranks of Haryana Police, besides family members of brave hearts will also be present on this occasion.
In the last one year, as many as 377 police personnel from other states police/Central Armed Police Forces and one from Haryana Police attained martyrdom in the line of duty across the country. So far, over 35000 police personnel have sacrificed their lives to maintain law and order, peace and security in the country, he added.
Observed on October 21 every year, the Police Commemoration Day remembers the sacrifices of 10 policemen who died in Chinese firing in 1959 at ‘Hot Springs’ at Ladakh.
गत वर्ष देशभर में कुल 𝟑𝟕𝟕 बहादुर व जांबाज पुलिस जवानों ने प्रदेश व देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिये अपने प्राण न्यौछावर किए। साथ ही हरियाणा पुलिस के एक जवान ने भी शहादत प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अब तक 𝟑𝟓𝟎𝟎𝟎 से अधिक पुलिसकर्मियों ने देश में कानून व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों का बलिदान दिया है।
𝟐𝟏 अक्तूबर 𝟏𝟗𝟓𝟗 को हॉट स्प्रिंग, लद्दाख में चीनी सैनिकों के छल में फंसकर शहीद होने वाले 𝟏𝟎 पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाने वाले स्मृति दिवस पर देशभर में वीरगति को प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
पंचकूला के विकास को और गति देगा पंचकूला-मोरनी सड़क प्रोजेक्टः मनोहर लाल