"विराट किसान मेला''
रादौर news। कृभको चंडीगढ़ की ओर से 𝟐𝟐 अक्तूबर को सुबह साढ़े 𝟏𝟎 बजे दामला किसान कोपरेटिव सोसाइटी के कार्यलय पर किसान सभा का आयोजन किया जाएंगा। जिसमें कृषि विशेषज्ञों की ओर से किसानों को कृषि से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान कृभको की ओर से निशुल्क बायो फरटिलाईजर किसानो को वितरित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अनेज
दामला ने बताया कि किसान सभा में किसान अपने खेत की मिटटी की जांच भी निशुल्क करवा
सकेगें। जिससे उन्हें भूमि की उर्वरा शक्ति के बारे जानकारी हासिल हो सकेगी। इसके
लिए किसानों को अपने खेत की 𝟏𝟎𝟎 से 𝟐𝟎𝟎 ग्राम मिट्टी साथ लेकर आनी होगी। अनेज दामला ने कहा कि मिट्टी की जांच के बिना फसल में उर्वरकों
का इस्तेमाल करना बिना डाक्टर की सलाह से दवा का प्रयोग करने के समान है। पैदावार
में बढ़ोतरी ज्यादा खाद देने की नहीं बल्कि संतुलित मात्रा से होती है। मिट्टी की जांच रिपोर्ट के साथ ही हर खेत का मृदा स्वास्थ्य
मिलेगा। जिससे पता चलेगा कि आपके खेत में किन तत्वों की कमी है। इस आधार संतुलित
मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करने से पौधों की बढ़वार होगी।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
अब
भी नहीं बच पा रहीं बेटियां, हरियाणा
में फिर बिगड़ गया लैंगिंक अनुपात
Radaur