दशहरा पर स्टॉल लगाते समय सिर पर झूल रही बिजली लाइन की चपेट में आया युवक , बचाने आए 3 युवक भी झुलसे; एक की हालत गंभीर
CITY LIFE HARYANA | पानीपत : पानीपत में 11 हजार केवी की बिजली लाइन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि उन्हें बचाने के प्रयास में 3 युवक झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। पांचों युवक दशहरा त्योहार पर अपना स्टॉल लगाने के लिए सड़क पर साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उनमें से एक युवक सिर के ऊपर झूल रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन से टकरा गया।
मरने वालों में एक 3 बहनों का इकलौता भाई था। ग्रामीण बीते 4 साल से नीचे झूल रही इस लाइन को बदलने के लिए बिजली निगम के साथ प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। हादसे के बाद लोगों में रोष है।
पानीपत के गांव डाहर निवासी 30 वर्षीय धर्मवीर और 25 वर्षीय कीमती लाल दशहरा के त्योहार पर गांव की धानक बस्ती में सड़क पर स्टॉल लगाने के लिए शुक्रवार सुबह सफाई कर रहे थे। तभी धर्मवीर के हाथ में पकड़ा गीला बांस ऊपर से गुजर रही 11 हजार की बिजली लाइन से टकरा गया।