𝐓𝐡𝐞 𝐧𝐚𝐦𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭𝐢𝐲𝐚 𝐉𝐚𝐧𝐚𝐭𝐚 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐲 (𝐁𝐉𝐏) 𝐥𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐕𝐚𝐫𝐮𝐧 𝐆𝐚𝐧𝐝𝐡𝐢 𝐚𝐧𝐝 𝐡𝐢𝐬 𝐦𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐌𝐚𝐧𝐞𝐤𝐚 𝐆𝐚𝐧𝐝𝐡𝐢 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐝𝐫𝐨𝐩𝐩𝐞𝐝 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐫𝐞𝐬𝐡 𝐥𝐢𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏 𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐞𝐱𝐞𝐜𝐮𝐭𝐢𝐯𝐞. 𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭𝐢𝐲𝐚 𝐉𝐚𝐧𝐚𝐭𝐚 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐲 𝐡𝐚𝐬 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐢𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝟖𝟎-𝐦𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐞𝐱𝐞𝐜𝐮𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐜𝐢𝐥 𝐓𝐡𝐮𝐫𝐬𝐝𝐚𝐲.
न्यूज़ डेक्स NEWS। बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिए गए हैं। बीजेपी की सीनियर लीडर और वरुण की मां मेनका गांधी भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर हैं। वरुण सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ बोलते रहे हैं, फ़िलहाल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में भी सरकार के ख़िलाफ बयान दिया है।
The video is crystal clear. Protestors cannot be silenced through murder. There has to be accountability for the innocent blood of farmers that has been spilled and justice must be delivered before a message of arrogance and cruelty enters the minds of every farmer. 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/Z6NLCfuujK
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 7, 2021
वरुण
गांधी ने आज भी लखीमपुर कांड का नया वीडियो सामने आने के बाद ट्वीट किया था। वरुण गांधी ने टविटर पर लिखा था, वीडियो
बिल्कुल साफ है, विरोध करने वालों की हत्या कर उन्हें
खामोश नहीं किया जा सकता है। बेगुनाह किसानों का खून बहाने वालों की
जवाबदेही तय होनी चाहिए। इससे पहले कि किसानों के मन में सरकार
के प्रति अहंकार और क्रूरता का संदेश जाए न्याय होना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर घटना के संदिग्धों को तत्काल चिह्नित कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और उच्चतम न्यायालय की निगरानी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।
आन्दोलनकारी
किसान भाई हमारे अपने नागरिक हैं। यदि कुछ मुद्दों को लेकर किसान भाई पीड़ित हैं
और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत विरोध-प्रर्दशन कर रहें हैं तो हमें उनके साथ
बड़े ही संयम एवं धैर्य के साथ बर्ताव करना चाहिए। हमें हर हाल में अपने किसानों
के साथ केवल और केवल गाँधीवादी व लोकतांत्रिक तरीके से कानून के दायरे में ही
संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिये। इस घटना में शहीद हुए किसान भाईयों को
श्रद्धांजलि देते हुए मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करता
हूँ।
मेरा
आपसे निवेदन है कि इस घटना में संलिप्त तमाम संदिग्धों को तत्काल चिन्हित कर
आईपीसी की धारा 302 के
तहत हत्या का मुकदमा कायम कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इस विषय में आदरणीय
सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई द्वारा समयबद्ध सीमा में जाँच करवाकर
दोषियों को सजा दिलवाना ज्यादा उपयुक्त होगा। इसके अलावा पीड़ित परिवारों को एक-एक
करोड़ रूपये का मुआवजा भी दिया जाए। कृपया यह भी सुनिश्चित करने का कष्ट करें कि
भविष्य में किसानों के साथ इस प्रकार का कोई भी अन्याय या अन्य ज्यादती ना हो।
आशा है इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आप मेरे निवेदन पर
तत्काल कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय
VGA
(वरूण गाँधी)
श्री
योगी आदित्य नाथ जी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार 5-कालीदास मार्ग लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226001.
14, ASHOKAROAD, NEW DELHI-110001, PH.: 011-23357088 FAX :
011-22