पुलिस ने आरोपित 14 लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज
Report By : Rahul Sahajwani
जानकारी के अनुसार गांव लापरा निवासी फारुख ने सदर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके परिवार का कुछ दिन पहले गांव के ही रफी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसके बाद से आरोपित रफी उसके परिवार से रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश के चलते आरोपित रफी ने अपने साथियों वहाब, अमजद, मुकर्रम, राशिद, आशिक, अख्तर, मजाहीर, मौसम, खालिद, बदलू, दिलशाद, फौजी व इरशाद के साथ मिलकर उस पर तथा उसके परिवार के सदस्यों पर गंडासी, लोहे की रॉड, पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में वह तथा उसके परिवार के आधा दर्जन सदस्य घायल हो गए। मारपीट की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 148, 149, 307, 323 व 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।